Hairstyles to Pair with Anarkali Suits: आज आपके लिए कुछ खूबसूरत हेयरस्टाइल आइडिया लेकर आए हैं. इन्हें आप अनारकली सूट्स के साथ ट्राई करेंगी तो और हसीन लगेंगी.
30 March, 2025
Hairstyles to Pair with Anarkali Suits: अक्सर आउटफिट्स सिलेक्ट हो जाते हैं लेकिन उनके साथ कौन सी हेयरस्टाइल बनाएं, ये लड़कियां तय नहीं कर पातीं. हालांकि, अच्छी हेयरस्टाइल आपका पूरा लुक बदल सकती है. खासतौर से इंडियन कपड़ों पर कौन सी हेयरस्टाइल बनाएं, ये चिंता का विषय रहता है. वैसे, आपको ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज आपके लिए कुछ खूबसूरत हेयरस्टाइल के आइडिया लेकर आए हैं. इन्हें आप अपने अनारकली सूट के साथ बनाएंगी तो हुस्न परी लगेंगी.

सिंपल हेयर विद फ्लॉवर
आज कल लड़कियों को एलिगेंट लुक ज्यादा पसंद आता है. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो आयजा खान की तरह अनारकली सूट के साथ सिंपल हेयरस्टाइल में फ्लॉवर लगा सकती हैं.

स्लीक चोटी
स्लीक चोटी भी इन दिनों काफी ट्रेंड में है. आपने हाल-फिल्हाल में कई बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी स्लीक चोटी के साथ देखा होगा. वहीं, अपने अनारकली सूट के साथ आप आयजा खान की तरह स्लीक चोटी के साथ खूबसूरत एक्सेसरीज का इस्तेमाल करेंगी तो और खूबसूरत लगेंगी.

सॉफ्ट कर्ल
अनारकली सूट में हानिया आमिर और इकरा अजीज बहुत ही प्यारी लग रही हैं. उन्होंने सॉफ्ट कर्ल ओपन हेयर के साथ अपने लुक को स्टाइल किया. आप भी इनके लुक से आइडिया ले सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः ये 6 फैंसी ब्लाउज आपकी साड़ी को देंगे डिजाइनर लुक, सिलवाने से पहले देख लें एक नजर

स्लीक बन
अनारकली सूट में रॉयल लुक चाहिए तो आप भी इकरा अजीज की तरह स्लीक बन ट्राई करें. ब्लैक कलर के इस सूट में एक्ट्रेस बहुत ही रॉयल लग रही हैं.

चोटी विद परांदा
पाकिस्तानी की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक माहिरा शर्मा ने अपने पार्टी वियर अनारकली सूट के साथ स्लीक चोदी के साथ परांदा लगाया. आप भी इस वेडिंग सीजन इस तरह का लुक ट्राई कर सकती हैं.

प्रिंसेस हेयरस्टाइल
प्रिंसेस हेयरस्टाइल इन दिनों खूब ट्रेंड में हैं. खासतौर से शादी और उससे जुड़े फंक्शन्स में लड़कियां ऐसी हेयरस्टाइल बनाना पसंद करती हैं. अगर आप भी अपने हैवी अनारकली सूट में बेस्ट दिखना चाहती हैं तो युमना जैदी की तरह तैयार हो सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः फिर लौट आया फर्शी सलवार सूट का फैशन, इन पाकिस्तानी हसीनाओं की तरह पहनकर आप भी मनाएं जश्न