Elegant Blouses Design: वेडिंग सीजन में जब आप गहरे नीले रंग की साड़ियां पहनकर जाएंगी तो फंक्शन में सिर्फ आप ही चमकेंगी.
04 April, 2025
Elegant Blouses Design: वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुका है. ऐसे में लड़कियां मार्केट में साड़ी, सूट और लहंगों की खूब खरीदारी कर रही हैं. वहीं, अगर आप अब तक ये डिसाइड नहीं कर पाई हैं कि शादी या फिर उससे जुड़े फंक्शन में क्या पहने तो एक बार इन नीली साड़ियों पर नजर डाल लें. वेसै, आज आपके लिए ब्लू साड़ी ब्लाउज का बढ़िया कलेक्शन लेकर आए हैं. इन साड़ियों को पहनकर आप भी हर तरफ छा जाएंगी.

प्री-ड्रेप्ड साड़ी
माधुरी दीक्षित रॉयल ब्लू कलर की प्री ड्रेप्ड साड़ी में बहुत ही प्यारी लग रही हैं. यूनीक स्टाइल का ब्लाउज एक्ट्रेस के लुक को और स्टाइलिश बना रहा है.

रॉयल ब्लू साड़ी
माधुरी दीक्षित की ये रॉयल ब्लू साड़ी हर उम्र की महिला को पसंद आ जाएगी. आप भी माधुरी की तरह इस वेडिंग फंक्शन में इस तरह की रॉयल साड़ी पहनने का ऑप्शन रख सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः Sara Ali Khans के पास है एंटीक जूलरी का खूबसूरत खज़ाना, जड़ाऊ सेट से लेकर स्टेटमेंट रिंग भी हैं एक्ट्रेस के बॉक्स में

बनारसी साड़ी
चटक नीले रंग की बनारसी साड़ी में कंगना रनौत की खूबसूरती देखकर आपका दिल भी आ जाएगा. रेट्रो लुक के लिए एक्ट्रेस ने लो बन के साथ एंटीक झुमके पहने. माथे पर बड़ी बिंदी उनके साड़ी लुक में चार चांद लगा रही थी.

ब्लू सीक्वेंस साड़ी
अगर आप संगीत नाइट में जाने वाली हैं और उसके लिए कोई साड़ी तलाश कर रही हैं तो कृति सेनन का ये लुक देखें. ब्लू कलर की सीक्वेंस साड़ी को उन्होंने मैचिंग ब्रालेट ब्लाउज के साथ पेयर किया.

कॉटन सिल्क साड़ी
गर्मियों के मौसम के लिए कॉटन सिल्क साड़ियां परफेक्ट मानी जाती हैं. अंकिता लोखंडे ने अपनी रॉयल ब्लू साड़ी को चोली स्टाइल ब्लाउज के साथ पेयर किया. चोकर हाथ और सिंपल हेयरस्टाइल ने एक्ट्रेस का लुक कम्पलीट किया.
यह भी पढ़ेंः बॉलीवुड एक्ट्रेस से भी ज्यादा खूबसूरत है Mahira Khan का इयररिंग कलेक्शन, पहनकर मिलेगा महारानी वाला लुक