Plain Glass Bangles: आज आपके लिए सिंपल और प्लेन कांच की चूड़ियों के लिए स्टाइलिंग टिप्स लेकर आए हैं. ये सस्ती चूड़ियां आपके लुक में चार चांद लगाने के लिए काफी हैं.
22 March, 2025
Plain Glass Bangles: कांच की प्लेन चूड़ियां भले ही सस्ती आती हैं लेकिन पहनकर ये हर लड़की की खूबसूरत बढ़ा देती हैं. कभी-कभी ये सस्ती चूड़ियां हैवी बैंगल सेट पर भी भारी पड़ जाती हैं. आज भी करोड़ों लड़कियां हैवी बैंगल सेट की बजाय सिंपल और सस्ती कांच की चूड़ियां ही पहनना पसंद करती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कांच की चूड़ियों को लेकर स्टाइलिंग टिप्स लेकर आए हैं. आप भी अपने महंगे सूट और साड़ियों के साथ इन सस्ती साड़ियों को पहनकर एलिगेंट लुक हासिल कर सकती हैं.

सुर्ख लाल
सुर्ख लाल रंग की प्लेन कांच की चूड़ियां व्हाइट कलर की साड़ी के साथ बहुत ही जच रही हैं. आप इन्हें सफेद या ऑफ व्हाइट सूट के साथ भी पेयर कर सकती हैं. मैचिंग लिपस्टिक आपके रूप को और निखार देगी.

हरी चूड़ियां
सुहागिन महिलाओं के लिए हरी कांच की चूड़ियां बहुत ही खास होती हैं. वैसे तो आजकल अनमैरिड लड़कियां भी हरी चूड़ियां खूब पहनती हैं. आप भी अपने पेस्टल कलर के आउटफिट्स के साथ इन्हें पेयर करके देखें.

पीली चूड़ियां
प्लेन कांच की पीली चूड़ियां भी काफी अच्छी लग रही हैं. आप इन्हें मैचिंग सूट-साड़ी या फिर लहंगे के साथ पहन सकती हैं. इसके अलावा आप डार्क कलर के आउटफिट के साथ भी इन्हें कैरी करेंगी तो अच्छी लगेंगी.
यह भी पढ़ेंःEid बन जाएगी और भी खास, त्योहार के दिन पहने खूबसूरत Frock Suit; चांद सी नजर आएंगी आप

ब्लू बैंगल
नीले रंग की प्लेन ग्लास बैंगल्स व्हाइट कलर के कुर्ता सेट के साथ बहुत अच्छी लगेंगी. वैसे आप क्रीम और व्हाइट कलर की साड़ी के साथ भी इस रंग की चूड़ियां पहन सकती हैं.

पिंक ग्लो
पिंक कलर की चूड़ियां पहनकर आपका भी रंग और निखर जाएगा. आप चाहें तो प्लेन कांच की चूड़ियों को आयजा खान की तरह गोल्डन कड़ों के साथ भी पहन सकती हैं.

ट्रेंडिंग कलर्स
कांच की चूड़ियों में सिर्फ लाल, हरा और गुलाबी रंग ही नहीं बल्कि ट्रेंडिंग कलर्स भी मिलते हैं. पार्टी वियर साड़ी या फिर सूट के साथ जब आप ऐसे खूबसूरत रंगों की चूड़ियां पहनेंगी तो और खूबसूरत लगेंगी.
यह भी पढ़ेंः सिंपल साड़ियों के साथ पहने इस तरह के लेटेस्ट ब्लाउज, गर्मियों में मिलेगा गजब का अट्रैक्टिव लुक