Outfit Ideas for Eid: आज हम आपके लिए एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी का खूबसूरत एथनिक कलेक्शन लेकर आए हैं. आप ईद के जश्न के लिए एक्ट्रेस के आउटफिट कलेक्शन से आइडिया ले सकती हैं.
24 March, 2025
Outfit Ideas for Eid: कुछ ही दिनों में ईद का त्योहार आ रहा है. मार्केट में ईद की शॉपिंग को लेकर भीड़ भी बड़ गई है. खासतौर से लड़कियां ईद के जश्न के लिए सूट और साड़ियों की जमकर खरीदारी कर रही हैं. अगर आप भी यही सोच रही हैं कि ईद के दिन क्या पहने, तो यहां आपके लिए कई बेहतरीन ऑप्शन लेकर आए हैं. दरअसल, आज हम आपके लिए एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी का शानदार एथनिक कलेक्शन लाए हैं. इस तरह के आउटफिट आपके ईद के जश्न को दोगुना कर देंगे.

सॉटन सूट
अदिति राव हैदरी इस सॉटन सूट में बहुत ही प्यारी लग रही हैं. हमें यकीन है कि आप भी इस ईद जब ऐसा सूट पहनकर जश्न मनाएंगी तो उन्हीं की तरह खूबसूरत लगेंगी.

लेटेस्ट शरारा
ईद की पार्टी के लिए अदिति राव हैदरी का ये शरारा सूट भी परफेक्ट रहेगा. ट्रेडिशनल और मॉर्डन लुक का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है उनका ये ग्रीन कोट स्टाइल शरारा सूट. आप भी जरा हटके लुक के लिए इसे ट्राई कर सकती हैं.

मेहंदी ग्रीन शरारा
मेहंदी ग्रीन कलर का शरारा सूट अदिति राव हैदरी की खूबसूरती को और बढ़ा रहा है. मैचिंग झुमकी, खुले बाल, मिनिमल जूलरी और माथे पर छोटी सी बिंदी के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को सिंपल मगर क्लासी रखा.
यह भी पढ़ेंः मोटी बाजू वाली लड़कियों के लिए बेस्ट हैं ये स्लीव डिजाइन, ब्लाउज के साथ कुर्ते के लिए भी रहेंगी परफेक्ट

ब्रोकेट सूट
गुलाबी रंग के सूट में अदिति राव हैदरी का रॉयल लुक फैन्स को खूब पसंद आया. अपने सूट को उन्होंने आर्गेंजा दुपट्टे के साथ कैरी किया. चोकर हार और मिनिमल मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने अपना लुक पूरा किया.

ग्रीन सूट
अदिति राव हैदरी हर बार अपने रॉयल लुक से फैन्स का दिल जीत लेती हैं. इस ग्रीन कलर के सूट में भी उन्होंने ऐसा ही किया. इस ईद आप भी एक्ट्रेस जैसा लुक क्रिएट कर सकती हैं.

गोल्डन ग्लो
बिब्बोजान का ये गोल्डन आउटफिट आप ना सिर्फ ईद बल्कि किसी भी बड़े फंक्शन में कैरी कर सकती हैं. सुर्ख लाल होंठ, स्लीक हेयर बन विद गजरा और गोल्डन झुमके एक्ट्रेस के लुक को और निखार रहे थे.
यह भी पढ़ेंः पैंट का पुराना डिजाइन सूट को दे रहा है बोरिंग लुक? झटपट बनवा लें प्लाजो और सलवार के ये नए पेटर्न