Home Lifestyle Alia Bhatt से Sanya Malhotra तक, विंटेज साड़ी लुक में इन बॉलीवुड हसीनाओं ने जीता सबका दिल; आप भी करें ट्राई

Alia Bhatt से Sanya Malhotra तक, विंटेज साड़ी लुक में इन बॉलीवुड हसीनाओं ने जीता सबका दिल; आप भी करें ट्राई

by Preeti Pal
0 comment
Alia Bhatt से Sanya Malhotra तक, विंटेज साड़ी लुक में इन बॉलीवुड हसीनाओं ने जीता सबका दिल; आप भी करें ट्राई

Trend of Vintage Sarees: बॉलीवुड एक्ट्रेस हर बार कोई नया फैशन ट्रेंड शुरू करती हैं. आज हम उन्हीं के विंटेज साड़ी लुक्स लेकर आए हैं. आप भी विटेंज लुक के लिए इन हसीनाओं से आइडिया ले सकती हैं.

22 March, 2025

Trend of Vintage Sarees: अनारकली सूट से लेकर बनारसी साड़ियों का ट्रेंड वापस लौट चुका है. ऐसा ही एक पुराना फैशन नया-नया लौटा है, विंटेज साड़ी लुक का. आज की कई बड़ी एक्ट्रेस अपना विंटेज साड़ी लुक फ्लॉन्ट कर चुकी हैं और लोगों का दिल जीत चुकी हैं. वैसे भी हर बार बॉलीवुड ही नया फैशन ट्रेंड शुरू करता है और इन दिनों विंटेज साड़ी लुक का चलन है. ऐसे में आज आपके लिए उन एक्ट्रेस की लिस्ट लेकर आए हैं जो विंटेज फैशन की खूबसूरती का सम्मान करती हैं. आप भी ऐसे लुक के लिए उनसे आइडिया ले सकती हैं.

Alia Bhatt in white color saree - Live Times

आलिया भट्ट

राज कपूर के 100वें जन्मदिन के जश्न में आलिया भट्ट ने व्हाइट साड़ी पहनकर विंटेज फैशन की झलक दिखाई. 90 के फैशन से इंस्पिरेशन लेते हुए उन्होंने पर्पल हेमलाइन वाली खूबसूरत व्हाइट फ्लोरल प्रिंट रेशमी साड़ी पहनी, जिसे सब्यसाची ने डिजाइन किया था. अपनी साड़ी को आलिया ने वी नेकलाइन वाले सिंपल ब्लाउज़ के साथ पेयर किया.

Sanya Malhotra in cream colour saree - Live Times

सान्या मल्होत्रा

सान्या मल्होत्रा का ये विंटेज लुक देखकर आपको 70s की बॉलीवुड एक्ट्रेस याद आ जाएंगी. सान्या ​ लेबल तोरानी की क्रीम ऑर्गेना साड़ी में वाकई में गजब लग रही हैं. उन्होंने साड़ी को डीप ओपन कॉलर और पफी हाफ स्लीव्स वाले मैचिंग ब्लाउज़ के साथ पेयर किया. इसने उनके लुक को मॉडर्न और विंटेज वाइब मिला. बालों में लाल गुलाभ सान्या के विंटेज लुक को परफेक्ट बना रहे थे.

Jacqueline Fernandez in red color Banarasi saree - Live Times

जैकलीन फर्नांडिस

जैकलीन फर्नांडिस का ये विंटेज लुक किसी को भी उनकी खूबसूरती का दीवाना बनाने के लिए काफी है. लाल रंग की बनारसी साड़ी को उन्होंने खूबसूरती से कैरी किया है. लाल गुलाब एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःसिंपल साड़ियों के साथ पहने इस तरह के लेटेस्ट ब्लाउज, गर्मियों में मिलेगा गजब का अट्रैक्टिव लुक

Jacqueline Fernandez in shining pink saree - Live Times

जैकलीन इन पिंक

जैकलीन फर्नांडीज एक नहीं बल्कि कई बार विंटेज फैशन के लिए अपना प्यार शो कर चुकी हैं. उन्होंने चमकदार गुलाबी साड़ी में ऐसे पोज दिए जिन्हें देखकर हमें 90 के दशक की याद आ गई. सा़टन फैब्रिक से बनी रॉ मैंगो की खूबसूरत गुलाबी साड़ी में जैकलीन बहुत प्यारी लग रही हैं. आप भी उनकी तरह एलिगेंट लुक के लिए इस तरह की साड़ी ट्राई कर सकती हैं.

Chitrangada Singh in Red Organza Saree - Live Times

चित्रांगदा सिंह

90 के दशक में कोलकाता की सड़कों पर आपको वापस ले जाती हुईं चित्रांगदा सिंह बहुत ही प्यारी लग रही हैं. रेड ऑर्गेना साड़ी में वो बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. डीप नेकलाइन वाले ब्लाउज ने उनके विंटेज लुक को मॉर्डन टच दिया. सिल्वर झुमके और खुले बालों ने उनके लुक में चार चांद लगाए.

Karishma Kapoor in traditional saree - Live Times

करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर का ट्रेडिशनल कपड़ों के लिए प्यार जगजाहिर है. खासतौर से उन्हें साड़ी पहनना बहुत पसंद है. व्हाइट कलर की डिजाइनर साड़ी में करिश्मा यहां परफेक्ट विंटेज वाइब दे रही हैं. स्लीक हेयर और पर्ल माला एक्ट्रेस को परफेक्ट लुक दे रही हैं.

यह भी पढ़ें : प्लेन कांच की चूड़ियां लगाएंगी आपके रूप में चार चांद, महंगी साड़ी-सूट के साथ पहने ये सस्ती बैंगल्स

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00