Atractive Hair Style: आज हम श्रुति हासन के स्टाइलिश हेयरस्टाइल लेकर आए हैं, जो यंग गर्ल के बीच काफी पॉपुलर हो चुके हैं.
02 April, 2025
Atractive Hair Style: कपड़ों के साथ-साथ हेयरस्टाइल भी अच्छी हो तब, लुक और शानदार बन जाता है. हालांकि, लड़कियां आउटफिट्स को आसानी से चुन लेती हैं, लेकिन हेयरस्टाइल को लेकर अक्सर कन्फ्यूज रहती हैं. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो आज आपके लिए एक्ट्रेस श्रुति हासन के ट्रेंडी हेयरस्टाइल लेकर आए हैं. यंग गर्ल्स के बीच उनकी हेयरस्टाइल्स पहले से ही पॉपुलर हो चुकी हैं. अब इन्हें आप भी ट्राई करें.

प्रिंसेस हेयरस्टाइल
ब्लैक कलर के डिजाइनर आउटफिट में श्रुति हासन का ये लुक आपको भी जरूर पसंद आएगा. प्रिंसेस हेयरस्टाइल ने उनके लुक को और शानदार बनाने का काम किया. आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं.

ट्विस्टेड ब्रेड
डार्क ग्रीन कलर के सॉटन सूट सेट के साथ श्रुति हासन ने ट्विस्टेड ब्रेड हेयरस्टाइल बनाई. एक्ट्रेस का ये क्यूट लुक सोशल मीडिया पर उनके फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. आपका क्या कहना है?

साइड पार्टेड सॉफ्ट कर्ल
ब्लैक साड़ी हर लड़की की फेवरेट है. यहां श्रुति हासन भी अपने फेवरेट कलर की साड़ी पहने हुए बला की खूबसूरत लग रही हैं. इस साड़ी के साथ साइट पार्टेड सॉफ्ट कर्ल हेयरस्टाइल काफी सूट कर रही है.
यह भी पढ़ेंः मंदिर दर्शन के लिए पहने Divyanka Tripathi जैसे ट्रेडिशनल सूट, लगेंगी पूरी संस्कारी नारी

स्लीक हेयरबन
स्लीक हेयरबन इन दिनों काफी ट्रेंड में है. खासतौर से साड़ी और लहंगे के साथ इस तरह की हेयरस्टाइल काफी रॉयल लुक देती है. आप भी श्रुति की तरह अपने साड़ी लुक को स्लीक हेयरबन के साथ और खूबसूरत बना सकती हैं.

हाई बन
श्रुति हासन का ये लुक देखकर आपको 90s की एक्ट्रेसेस याद आ जाएंगी. ब्लैक सेक्सी गाउन के साथ एक्ट्रेस ने हाई बन विद लट वाली हेयरस्टाइल ट्राई की.

स्लीक हेयर
साड़ी में कैसे अलग-अलग लुक क्रिएट करने हैं, ये कोई श्रुति हासन से सीखें. उन्होंने ब्लैक और गोल्डन कॉम्बिनेशन वाली सिल्क साड़ी को बड़ी खूबसूरती से कैरी किया. स्लीक ओपन हेयर ने उनके लुक में और जान डाल दी.
यह भी पढ़ेंः शादी के फंक्शन में पहनकर जाएं दिशा परमार जैसी ट्रेडिशनल साड़ियां, जल भुनकर रह जाएंगे सारे रिश्तेदार