21 February 2024
हर कोई लंबे, घने और चमकदार बालों की ख्वाहिश रखता है। लेकिन आज के समय की लाइफस्टाइल, खराब खान-पान और बढ़ते प्रदूषण के कारण बाल झड़ने की समस्या पैदा होने लगती है। फिर इससे बचने के लिए आप आप बाजार से खरीदकर न जाने कितने महंगे प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स लेने लगते हैं। लेकिन ये सारे तरीके मंहगे होने के साथ-साथ कई हानिकारक केमिकल से भी भरपूर होते हैं जिनसे आपके बाल ठीक होने के बजाय धीरे-धीरे और खराब होने लगते हैं. कई बार तो इन केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स के ज्यादा उपयोग से आप गंजेपन का भी शिकार होने लगते हैं।
ऐसे में अगर आप अपने बालों को नैचुरली तौर पर हेल्दी बनाए रखना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए मेथी प्याज का हेयर मास्क लेकर आए हैं जिसके इस्तेमाल से न सिर्फ आपको झड़ते बालों से छुटकारा मिलता है बल्कि इससे गंजे सिर पर भी बाल उगने लगते हैं। मेथी दाना में विटामिन-ए, विटामिन-सी, विटामिन-के, फोलिक एसिड और पोटैशियम जैसे गुण मौजूद होते हैं. वहीं प्याज में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं। इसलिए बालों में इन दोनों के इस्तेमाल से स्कैल्प के संक्रमण को रोकने के साथ-साथ झड़ते बालों को भी रोकने में मदद मिलती है। जानते हैं मेथी प्याज हेयर मास्क बनाने और उपयोग का तरीका…
कैसे बनाएं? (How To Make Fenugreek And Onion Juice Hair Mask)
मेथी प्याज हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले मेथी दाना लें।
फिर इसको बालों की लेंथ और थिकनेस के हिसाब से लेकर पूरी रात पानी में भिगोकर रख दें।
इसके बाद अगली सुबह मेथी दाना को पीसकर स्मूद पेस्ट बना लें।
फिर प्याज को पीसकर उसका रस निकाल लें।
इसके बाद इन दोनों को अच्छी तरह से मिलाकर मास्क बना लें।
कैसे अप्लाई करें?
मेथी प्याज हेयर मास्क को लेकर अपने बालों की जड़ों और लेंथ में अच्छी तरह से लगाएं।
फिर इसको बालों में 30 से 40 मिनट तक लगाकर रखें.
इसके बाद एक माइल्ड शैंपू की मदद से अच्छी तरह से हेयर वॉश कर लें।
अगर इस मास्क को हफ्ते में एक बार आजमाकर झड़ते बालों से छुटकारा पा सकते हैं।
Disclaimer: ये खबर सिर्फ आपको जागरूक करने के लिए लिखी गई है। इसके लिए घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारी की मदद ली गई है। अपनी स्किन और सेहत के लिए कोई नुस्खा आजमाने से पहले कृप्या डॉक्टर्स की सलाह लें।