Beautiful Hairstyles : अपने साड़ी, सूट या किसी भी लुक को परफेक्ट बनाने के लिए आप नई-नई हेयरस्टाइल बना सकती हैं. इस तरह के स्टाइल आपके लुक को और निखार देंगे.
Beautiful Hairstyles : क्या आप भी अपने लुक के साथ किस तरह के हेयरस्टाइल बनाएं, इसे लेकर कन्फ्यूज रहते हैं तो आज हम आपके लिए इसका एक अच्छा सॉल्यूशन लेकर आए हैं. आप भी इस तरह की हेयरस्टाइल को अपनाकर अपना लुक पूरा कर सकती हैं.
सिंपल शॉर्ट्स

इस तरह के हेयरस्टाइल इस समय खूब ट्रेंड कर रहे हैं. इस तरह के स्टाइल बेहद क्यूट लगते हैं. आप इसे ऑफिस पार्टी के साथ ही रेगुलर दिनों में भी स्टाइल कर सकती हैं. इस तरह के स्टाइल वेस्टर्न आउटफिट पर खूब जचते हैं.
स्ट्रेट और राउंड

छोटे बालों में अगर आपको बाउंस चाहती हैं तो ये हेयरस्टाइल अस अच्छा ऑप्शन है. अगर उन्हें नीचे की तरफ राउंड कर दिया जाए तो इसके साथ बालों को कलर कराना सोने पर सुहागा जैसा होगा.
फ्रिज्ड शॉर्ट हेयर

इस तरह के हेयरस्टाइल आपको क्लासी और रॉयल दिखाने में मदद करते हैं. ये स्टाइल छोटे बालों के साथ बहुत अच्छे लगते हैं.
डिज्नी प्रिंसेज

अगर आप डिज्नी प्रिंसेज जैसा लुक चाहती हैं तो स्टेप्स वाल लंबे बाल आपको वैसा ही फील देंगे. इस तरह के हेयर स्टाइल लंबे बालों और इंडियन वियर के साथ बेहद रॉयल लगते हैं.
बॉटम कर्ल्स

किसी खास की शादी के लिए ये हेयरस्टाइल एकदम सही है. ये आपके लहंगे या साड़ी के साथ बहुत अच्छा लगेगा.
यह भी पढ़ें: Sleeves Design For Suit: लगाना है सूट में ग्लैमर का तड़का तो ये स्लीव्स हैं मस्त, सहेलियां बार-बार पूछेंगी टेलर…