Raashi Khanna Ethnic Wear: राशि खन्ना लाखों लड़कियों की फैशन इंस्पिरेशन हैं. यही वजह है कि आज आपके लिए उन्हीं का सूट और साड़ी कलेक्शन लाए हैं.
02 April, 2025
Raashi Khanna Ethnic Wear: साउथ और बॉलीवुड एक्ट्रेस राशि खन्ना बहुत ही खूबसूरत हैं. उनके स्टाइल को लाखों लड़कियां फॉलो करती हैं. वैसे तो राशि हर तरह के आउटफिट्स में अपने हुस्न का जलवा दिखा चुकी हैं, लेकिन उनके एथनिक कलेक्शन की बात कुछ और ही है. सूट और साड़ी में राशि खन्ना वाकई में बहुत प्यारी लगती हैं. यही वजह है कि आज हम भी आपके लिए उनका स्टनिंग एथनिक कलेक्शन लेकर आए हैं. आप नवरात्रि पूजन के लिए भी राशि जैसा लुक क्रिएट कर सकती हैं.

ट्रेडिशनल विद मॉर्डन टच
नवरात्रि में लाल या फिर हरा रंग पहनना बहुत शुभ माना जाता है. हालांकि, हर रंग की अपनी एक अलग खासियत होती है. वैसे, आप चाहें तो राशि खन्ना की तरह हॉल्टर नेक वाले ब्लाउज के साथ ऑर्गेंजा साड़ी पहनकर त्योहार का आनंद ले सकती हैं.

लाल अनारकली
अनारकली सूटों का फैशन हमेशा ही रहता है. अगर आप साड़ी पहनना नहीं चाहतीं तो आपके लिए सूटों का भी ऑप्शन है. इस तरह का खूबसूरत अनारकली सूट आपके सेलिब्रेशन को दोगुना कर देगा.

संबलपुरी साड़ी
गुलाबी रंग की संबलपुरी साड़ी में राशि खन्ना बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने इस लाइटवेट साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया. चोकर हार और मैचिंग इयररिंग्स ने एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगाने का काम किया.
यह भी पढ़ेंः शादी के फंक्शन में पहनकर जाएं दिशा परमार जैसी ट्रेडिशनल साड़ियां, जल भुनकर रह जाएंगे सारे रिश्तेदार

पाकिस्तानी सूट
भारत में भी पाकिस्तानी सूटों की खूब धूम मची हुई है. आपको इस तरह के सूट आसानी से ऑनलाइन मिल जाएंगे, वो भी अच्छे दामों पर.

सिल्क साड़ी
इस वेडिंग सीजन जब आप राशि खन्ना की तरह सिल्क साड़ी पहनकर किसी फंक्शन में जाएंगी तो हर किसी की नजर आप पर ही टिक जाएगी. सोने की जूलरी और बालों में गजरा लगाकर आप भी ऐसा ट्रेडिशनल लुक हासिल कर सकती हैं.

कॉटन सिल्क सूट
वाइन कलर का कॉटन सिल्क सूट राशि खन्ना की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. सिर्फ नवरात्रि ही नहीं बल्कि आप इस तरह के सूटों को हल्के फुल्के फंक्शन में भी पहन सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः यंग गर्ल्स को खूब पसंद आ रहे हैं Shruti Haasan के हेयरस्टाइल, आप भी करेंगी ट्राई तो मुड़ मुड़कर देखेंग लोग