Home Lifestyle Holi 2024: होली के रंगों से बालों की ऐसे करें देखभाल, नहीं होगा इंफेक्शन

Holi 2024: होली के रंगों से बालों की ऐसे करें देखभाल, नहीं होगा इंफेक्शन

by Pooja Attri
0 comment
How to take care of hair with Holi colors - Live Times

होली के दौरान बालों से भी रंग निकालना बहुत मुश्किल हो जाता है, जिससे स्कैल्प में इंफेक्शन होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. साथ ही स्कैल्प में खुजली और ड्रायनेस की भी समस्या पैदा होने लगती है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप होली के बाद स्किन केयर के साथ-साथ हेयर केयर पर भी ध्यान दें.

14 March, 2024

Holi beauty tips: होली रंगोभरा त्योहार है. इस पर्व पर लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर सेलिब्रेट करते हैं. ऐसे में आप पर इतना रंग लग जाता है कि चेहरे के साथ-साथ बालों से भी रंग निकालना बहुत मुश्किल हो जाता है, जिससे स्कैल्प में इंफेक्शन होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. साथ ही स्कैल्प में खुजली और ड्रायनेस की भी समस्या पैदा होने लगती है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप होली के बाद स्किन केयर के साथ-साथ हेयर केयर पर भी ध्यान दें. आइए जानते हैं होली के बाद बालों की कैसे करनी चाहिए देखभाल?

सफाई

होली खेलने के बाद 2-3 बार बालों को शैंपू करना चाहिए. फिर भी बालों से रंग निकल रहा है तो साफ पानी से धोएं. शैंपू के बाद स्कैल्प से लेकर लेंथ में एलोवेरा जेल लगाएं. अगर आप चाहें तो एलोवेरा जेल में कॉफी मिलाकर स्कैल्प को स्क्रब भी कर सकते हैं. इससे स्कैल्प एक्‍सफोलिएट होकर डीप क्लीन हो जाएगी.

दही

दही बालों को एक्‍सफोलिएट करती है. साथ ही दही डीप कंडीशनिंग का भी काम करती है. शाइनी बालों के लिए दही में नींबू का रस मिलाकर लगाएं. वहीं अगर आप चाहें तो दही में अंडा मिलाकर भी लगा सकते हैं. अंडा और दही दोनों ही प्रोटीन का एक अच्छा सोर्स हैं, इसलिए इससे बालों को प्रोटीन ट्रीटमेंट मिलता है.

तेल

होली खेलने के बाद बालों में ड्रायनेस आ जाती है. ऐसे में शैंपू करने के बाद बालों की ऑयलिंग मसाज करें और 5 मिनट के लिए हॉट टॉवल ट्रीटमेंट भी लें. इससे बालों में डीप ऑयलिंग भी हो जाएगी और आप आरामदायक महसूस करेंगे.साथ ही हेयर ड्रायनेस आसानी से दूर होगी।

गुलाब जल

रोज वॉटर एक नेचुरल मॉइश्चराइजर है. अगर आप होली खेलने के बाद गुलाब जल में थोड़ा सा शहद मिलाकर स्कैल्प पर लगाते हैं तो इससे खुजली की समस्या दूर होती है. साथ ही बाल शाइनी बनते हैं.

Disclaimer: ये खबर सिर्फ आपको जागरूक करने के लिए लिखी गई है. इसके लिए घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारी की मदद ली गई है. अपनी स्किन और सेहत के लिए कोई नुस्खा आजमाने से पहले कृप्या डॉक्टर्स की सलाह लें.

खबरें और भी पढ़े: Lifestyle Latest News in Hindi, लाइफस्टाइल के समाचार, ताज़ा ख़बरें

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00