Home Lifestyle लहंगे की बजाय साड़ी पहनकर बनें दुल्हन, दिखेंगी इन हसीनाओं सी सुंदर

लहंगे की बजाय साड़ी पहनकर बनें दुल्हन, दिखेंगी इन हसीनाओं सी सुंदर

by Rashmi Rani
0 comment
Become a Bride by Wearing Saree - Live Times

ब्राइडल साड़ी के लिए इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से लें इंस्पिरेशन

अपनी शादी के दिन हर लड़की सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है। ऐसे में वो शादी के आउटफिट का चयन बहुत सोच-समझकर करती है। शादी में लगभग हर लड़की लहंगा पहनती है जो काफी महंगा और हैवी होता है जिसको पहन पाना मुश्किल हो जाता है। इसी वजह से अब कई लड़कियां शादी में लहंगे की बजाय साड़ी पहनना पसंद करती हैं। अपनी शादी में साड़ी पहनने का ट्रेंड बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने फिर से चला दिया है। पिछले कुछ वक्त से कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस लहंगे को साइड करके साड़ी पहन रही हैं। अगर आप अपनी शादी में लहंगे की बजाय साड़ी पहनने की सोच रही हैं तो इन एक्ट्रेसेस के वेडिंग लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

आलिया भट्टअगर आप वेडिंग लुक को सिंपल रखना चाहती हैं तो आलिया के लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। एक्ट्रेस की साड़ी बेहद लाइट और आइवरी शेड की थी जिस पर गोल्डन मोटिफ्स वर्क किया गया था। उनकी साड़ी को डिजाइनर सब्यसाची ने तैयार किया था। आलिया ने इस खूबसूरत साड़ी के साथ हैवी जूलरी पहनी थी।

नयनतारा

शादी में रेड कलर की साड़ी कैरी करना चाहती हैं तो जवान एक्ट्रेस नयनतारा के वेडिंग आउटफिट से आइडिया ले सकती हैं। एक्ट्रेस की साड़ी सुर्ख लाल रंग की थी, जिस पर रेड कलर के महीन धागों से काम किया हुआ था। नयनतारा ने इस रेड साड़ी के साथ एमरॉल्ड चोकर पहना था।

दीपिका पादुकोण

अगर आप पेस्टल और लाल दोनों ही कलर नहीं पहनना चाहती हैं तो एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का वेडिंग लुक आपको पसंद आ सकता है। उन्होंने अपनी शादी के लिए अंगड़ी गलैरिया द्वारा डिजाइन की गई साड़ी पहनी थी जो बैंगलुरू का बहुत लोकप्रिय फैशन हाउस है। इसके साथ एक्ट्रेस ने बहुत ही सुंदर सा दुपट्टा कैरी किया था।

खबरें और भी पढ़े: Lifestyle Latest News in Hindi, लाइफस्टाइल के समाचार, ताज़ा ख़बरें

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00