Look Young at 60: अगर आप भी बढ़ती उम्र के बावजूद यंग दिखना चाहती हैं तो अपनी कुछ आदतों को आज से ही अलविदा कह दें.
02 April, 2025
Look Young at 60: यंग दिखना हर कोई चाहता है. खासतौर से हर लड़की अपनी उम्र से छोटी ही दिखना चाहती है. कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जो अपनी उम्र से आधी लगती हैं. हालांकि, बढ़ती एज में उनकी खूबसूरती और फिटनेस के पीछे उनकी अच्छी आदतें और फिटनेस को लेकर उनका डेली रूटीन की काफी बड़ी भूमिका होती है. हालांकि, 50-60 की उम्र में यंग दिखना इतना मुश्किल भी नहीं है. बस आपको इसके लिए अपनी कुछ आदतों को छोड़ना पड़ेगा.

सही मात्रा में पानी
कई लोग सही मात्रा में पानी नहीं पीते. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो आज से ही इस आदत को बदल डालें. हाइड्रेटेड बॉडी पर रिंकल्स जल्दी नहीं पड़ते. इसलिए आप खुद को हाइड्रेट रखने के लिए खूब पानी पिएं. साथ ही नारियल पानी और नींबू पानी भी अपनी डाइट में शामिल करें.
कुर्सी पर बैठे रहने की आदत
अगर आप 9 टू 5 की जॉब में हैं और दिन भर कुर्सी पर बैठे रहते हैं तो इस आदत को भी बदल डालें. काम के बीच में आप थोड़ा ब्रेक लें. इसके अलावा कॉल पर बात करते समय वॉक करें.

खुद को नजरअंदाज करने की आदत
बिजी लाइफ की वजह से अगर आप खुद की केयर करना भूल गई हैं तो ये ठीक नहीं है. खुद से प्यार करना बहुत जरूरी है. ऐसे में अपनी स्किन, बॉडी और माइंड को हेल्दी रखें.
यह भी पढ़ेंः यंग गर्ल्स को खूब पसंद आ रहे हैं Shruti Haasan के हेयरस्टाइल, आप भी करेंगी ट्राई तो मुड़ मुड़कर देखेंग लोग
पूरी नींद ना लेने की आदत
अब लोग अपनी हेल्द पर कम और सोशल मीडिया रील्स पर ज्यादा फोकस करते हैं. नींद आने के बावजूद भी बहुत से लोग फोन पर वक्त बिताते हैं. लेकिन लंबे समय तक यंग दिखना है तो नींद के साथ समझौता करना छोड़ दें.

पैकेड फूड खाने की आदत
अगर आप 50 साल की उम्र में भी 35 की दिखना चाहती हैं तो जितना हो सके पैकेड फूड से दूरी बना लें. इस तरह के फूड में कैमिकल्स के साथ-साथ पाम ऑयल और बहुत ज्यादा नमक होता है, जो स्किन को जल्दी बूढ़ा दिखाने के लिए काफी है.
यह भी पढ़ेंः अष्टमी पूजन पर लगेंगी सबसे अलग, टेलर से कहकर बनवा लें राशि खन्ना जैसे ट्रेंजी सूट और ब्लाउज डिजाइन