Home Lifestyle Chooda Designs: ब्राइडल लुक में चार चांद लगाएंगे ये चूड़ा डिजाइन

Chooda Designs: ब्राइडल लुक में चार चांद लगाएंगे ये चूड़ा डिजाइन

by Live Times
0 comment
Chooda Designs: शादी का दिन हर लड़की के लिए खास होता है. ऐसे में लड़कियां खूबसूरत दिखने के लिए ब्राइडल लहंगे और मेकअप के अलावा कई ज्वेलरी और एक्सेसरीज कैरी करती हैं.

Chooda Designs: शादी का दिन हर लड़की के लिए खास होता है. ऐसे में लड़कियां खूबसूरत दिखने के लिए ब्राइडल लहंगे और मेकअप के अलावा कई ज्वेलरी और एक्सेसरीज कैरी करती हैं.

Chooda Designs: लड़कियों के जीवन का ‘शादी’ सबसे अहम पल होता है जिसके लिए वह पहले ही शॉपिंग करना शुरू कर देती हैं. कपड़ों और मेकअप के अलावा चूड़ियों पर भी बहुत ध्यान देती हैं. आइए जानते हैं चूड़ियों के कुछ ऐसे डिजाइन के बारे में जो आपकी ब्राइडल लुक के साथ बेहद प्यारे लगेंगे.

डार्क पिंक कलर चूड़ा

Dark Pink Color Chuda - Live Times

अगर आप हाथों के लिए कुछ अलग कलर का चूड़ा वियर करना चाहती हैं तो इसके लिए आप डार्क पिंक कलर के चूड़े को खरीद सकती हैं. इस तरह का चूड़ा आपके लहंगे के साथ बेहद क्लासी लगेगा. इस चूड़े में आपको दोनों साइड हैवी कंगन मिलेगा जो चूड़े की खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा देगा. इन चूडों के साथ आप प्लेन कंगन भी लगा सकती हैं, साथ ही इस तरह के चूड़े को आप कस्टमाइज्ड भी करा सकती हैं.

हैवी वर्क चूड़ा

Heavy Work Chuda - Live Times

शादियों के समय अक्सर लड़कियां कुछ हैवी ट्राई करना चाहती हैं तो इसके लिए आप हैवी वर्क वाले चूड़े पहन सकती हैं. इस तरह के चूड़े बेहद रॉयल लुक देते हैं. इसमें आपको सारी चूड़ियां हैवी वर्क के साथ मिलेंगी और लटकन भी मिल जाएगी.

स्टोन वर्क चूड़ा

Stone Work Chuda - Live Times

स्टोन वर्क चूड़ा आप हर लुक के साथ कैरी कर सकती हैं. शादी में लहंगे के साथ स्टोन वर्क चूड़ा भी ट्राई कर सकती हैं. ट्रेड की मानें तो आजकल बेबी पिंक कलर काफी ट्रेंड में चल रहा है. इसकी कुछ चूड़ियों का प्लेन रखा जाता है तो वहीं कंगन को थोड़ा हैवी रखा जाता है.

यह भी पढ़ें: भारत का ‘नन्हा नेपोलियन’, जो दो-दो बार चूका प्रधानमंत्री बनने से; समधी से ही खानी पड़ी मात

मैरून चूड़ा

Maroon Chuda - Live Times

हर लड़की को लाल रंग पसंद नहीं होता लेकिन अगर आपको ट्रेडिशनल चूड़ा चाहती हैं तो मैरून रंग का सेलेक्शन कर सकती हैं. इस चूड़े के साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट करने की जरूरत नहीं होती है यह ब्राइडल चूड़ा निखर कर सामने आता है.

यह भी पढ़ें: YEIDA Plot Scheme 2024: दिल्ली-एनसीआर में मिल रहा है सबसे सस्ता प्लॉट? नोट करें एरिया, कीमत समेत अन्य डिटेल्स

एलिगेंट टच

Elegant Touch - Live Times

अगर आपको ज्यादा हैवी लुक पसंद नहीं हैं और अपने लिए आप एक एलिगेंट टच के साथ अपनी लुक को सिंपल रखना चाहती हैं तो आपके लिए एलिगेंट टच बेस्ट ऑप्शन रहेगा. सिंपल डिजाइन के चूड़े उन लड़कियों के लिए बेस्ट हैं जो सिंपल लुक ज्यादा प्रेफर करती हैं.

कड़ा ब्राइडल चूड़ा

Kada Bridal Bangle - Live Times

आजकल चूड़े पर नाम लिखे होते हैं, दूल्हा और दुल्हन की फोटो छपी होती है. ऐसे कड़े को चूड़े में एड किया जाता है, जिसमें ऐसी ब्राइडल डिजाइन दी जाती है, जो दुल्हन के हाथों को ट्रेडिशनल और मॉडर्न टच देता है.

कुंदन चूड़ा

Kundan Chuda - Live Times

दुल्हन के लहंगे और ज्वेलरी में भी यही चमक-दमक देखने को मिलती है. आप अपने चूड़े में भी ऐसा ही कुछ चाहती हैं तो कुंदन ब्राइडल चूड़ा कैरी कर सकती हैं. ये आपको रॉयल लुक देता है.

यह भी पढ़ें: भाई की सगाई में पहनें Hania Aamir जैसे हैवी एथनिक गाउन, हर तरफ होगी आपकी ही चर्चा

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00