Chooda Designs: शादी का दिन हर लड़की के लिए खास होता है. ऐसे में लड़कियां खूबसूरत दिखने के लिए ब्राइडल लहंगे और मेकअप के अलावा कई ज्वेलरी और एक्सेसरीज कैरी करती हैं.
Chooda Designs: लड़कियों के जीवन का ‘शादी’ सबसे अहम पल होता है जिसके लिए वह पहले ही शॉपिंग करना शुरू कर देती हैं. कपड़ों और मेकअप के अलावा चूड़ियों पर भी बहुत ध्यान देती हैं. आइए जानते हैं चूड़ियों के कुछ ऐसे डिजाइन के बारे में जो आपकी ब्राइडल लुक के साथ बेहद प्यारे लगेंगे.
डार्क पिंक कलर चूड़ा

अगर आप हाथों के लिए कुछ अलग कलर का चूड़ा वियर करना चाहती हैं तो इसके लिए आप डार्क पिंक कलर के चूड़े को खरीद सकती हैं. इस तरह का चूड़ा आपके लहंगे के साथ बेहद क्लासी लगेगा. इस चूड़े में आपको दोनों साइड हैवी कंगन मिलेगा जो चूड़े की खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा देगा. इन चूडों के साथ आप प्लेन कंगन भी लगा सकती हैं, साथ ही इस तरह के चूड़े को आप कस्टमाइज्ड भी करा सकती हैं.
हैवी वर्क चूड़ा

शादियों के समय अक्सर लड़कियां कुछ हैवी ट्राई करना चाहती हैं तो इसके लिए आप हैवी वर्क वाले चूड़े पहन सकती हैं. इस तरह के चूड़े बेहद रॉयल लुक देते हैं. इसमें आपको सारी चूड़ियां हैवी वर्क के साथ मिलेंगी और लटकन भी मिल जाएगी.
स्टोन वर्क चूड़ा

स्टोन वर्क चूड़ा आप हर लुक के साथ कैरी कर सकती हैं. शादी में लहंगे के साथ स्टोन वर्क चूड़ा भी ट्राई कर सकती हैं. ट्रेड की मानें तो आजकल बेबी पिंक कलर काफी ट्रेंड में चल रहा है. इसकी कुछ चूड़ियों का प्लेन रखा जाता है तो वहीं कंगन को थोड़ा हैवी रखा जाता है.
यह भी पढ़ें: भारत का ‘नन्हा नेपोलियन’, जो दो-दो बार चूका प्रधानमंत्री बनने से; समधी से ही खानी पड़ी मात
मैरून चूड़ा

हर लड़की को लाल रंग पसंद नहीं होता लेकिन अगर आपको ट्रेडिशनल चूड़ा चाहती हैं तो मैरून रंग का सेलेक्शन कर सकती हैं. इस चूड़े के साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट करने की जरूरत नहीं होती है यह ब्राइडल चूड़ा निखर कर सामने आता है.
यह भी पढ़ें: YEIDA Plot Scheme 2024: दिल्ली-एनसीआर में मिल रहा है सबसे सस्ता प्लॉट? नोट करें एरिया, कीमत समेत अन्य डिटेल्स
एलिगेंट टच

अगर आपको ज्यादा हैवी लुक पसंद नहीं हैं और अपने लिए आप एक एलिगेंट टच के साथ अपनी लुक को सिंपल रखना चाहती हैं तो आपके लिए एलिगेंट टच बेस्ट ऑप्शन रहेगा. सिंपल डिजाइन के चूड़े उन लड़कियों के लिए बेस्ट हैं जो सिंपल लुक ज्यादा प्रेफर करती हैं.
कड़ा ब्राइडल चूड़ा

आजकल चूड़े पर नाम लिखे होते हैं, दूल्हा और दुल्हन की फोटो छपी होती है. ऐसे कड़े को चूड़े में एड किया जाता है, जिसमें ऐसी ब्राइडल डिजाइन दी जाती है, जो दुल्हन के हाथों को ट्रेडिशनल और मॉडर्न टच देता है.
कुंदन चूड़ा

दुल्हन के लहंगे और ज्वेलरी में भी यही चमक-दमक देखने को मिलती है. आप अपने चूड़े में भी ऐसा ही कुछ चाहती हैं तो कुंदन ब्राइडल चूड़ा कैरी कर सकती हैं. ये आपको रॉयल लुक देता है.
यह भी पढ़ें: भाई की सगाई में पहनें Hania Aamir जैसे हैवी एथनिक गाउन, हर तरफ होगी आपकी ही चर्चा