Suit for Summer Season: आज हम आपके लिए एक्ट्रेस मालविका मोहनन से इंस्पायर कॉटन सूट लेकर आए हैं. इन्हें पहनकर आप गर्मियों में भी छा जाएंगी.
24 April, 2025
Suit for Summer Season: गर्मियां आते ही लड़कियां सबसे पहले कॉटन सूटों की खरीदारी करती हैं. मार्केट में भी कॉटन ड्रेसेस, फैब्रिक और सूटों की भरमार हो जाती है. ऐसे में अगर आपको ये समझ नहीं आ रहा है कि अपने लिए कौन से कॉटन सूट खरीदें, तो ये स्टोरी आपके लिए ही है. आज आपके लिए खूबसूरत एक्ट्रेस मालविका मोहनन से इंस्पायर कॉटन सूट्स लेकर आए हैं. हमें उम्मीद हैं कि ये सूट आपकी गर्मी को खास बना देंगे.

बेबी पिंक सूट
बेबी पिंक कलर का कॉटन कुर्ता सेट मालविका मोहनन पर खूब जच रहा है. आप भी गर्मी के मौसम में डेली वियर के लिए ऐसा सूट चुन सकती हैं.

वी नेक कुर्ता सेट
पिंक कलर का वी नेक कुर्ता सेट पहनकर मालविका मोहनन ने कैमरे को पोज दिए. ऑफिस गोइंग गर्ल्स के लिए इस तरह का कॉटन सूट अच्छा रहेगा.

प्रिंटेड कॉटन सूट
प्रिंटेड कॉटन कुर्ता सेट आम लड़कियों के साथ-साथ बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के भी फेवरेट बन चुके हैं. आप भी इन्हें ट्राई कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः 2025 में सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहे हैं हिना के ये 8 डिजाइन, सगाई की अंगूठी से ज्यादा होगी मेहंदी की तारीफ

व्हाइट सूट
व्हाइट कलर एक ऐसा रंग है जो लड़के और लड़कियां दोनों को पसंद होता है. गर्मियों के मौसम में इस रंग की डिमांड और बढ़ जाती है. आप भी समर सीजन में कूल रहना चाहती हैं तो एक व्हाइट सूट खरीद लें.

अंगरखा कुर्ता सेट
अंगरखा कुर्ता सेट भी मार्केट में खूब बिकते हैं. आप इनकी ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकती हैं. यहां मालविका ने भी एक व्हाइट कलर का अंगरखा कुर्ता सेट पहना हुआ है.
यह भी पढ़ेंः मत सहो टेलर और बुटीक वालों के नखरे, खरीद लें ये रेडीमेड ब्लाउज; साड़ी लुक में लग जाएंगे चार चांद