Disha Parmar Saree Looks: आज आपके लिए सिंगर राहुल वैद्य की पत्नी और एक्ट्रेस दिशा परमार के ट्रेडिशनल साड़ी लुक्स लेकर आए हैं.
02 April, 2025
Disha Parmar Saree Looks: सिंगर राहुल वैद्य की पत्नी और एक्ट्रेस दिशा परमार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आज आपके लिए उनका खूबसूरत साड़ी कलेक्शन लेकर आए हैं. उनकी जैसी साड़ियां किसी भी फंक्शन और त्योहार के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं. आप दिशा परमार जैसी स्टाइलिश और ट्रेंडी साड़ियों की खरीदारी ऑनलाइन भी कर सकती हैं.

टिश्यू साड़ी
ऑरेंज कलर की टिश्यू साड़ी के साथ दिशा परमार ने गोल्डन कलर का स्लीवलेस ब्लाउज पेयर किया. मिनिमल मेकअप और जूलरी के साथ उन्होंने अपना लुक कम्पलीट किया.

नेट साड़ी
नेट साड़ियां काफी स्टाइलिश लुक देती हैं. यही वजह है कि इस तरह की एक साड़ी हर लड़की के कलेक्शन में होनी ही चाहिए. आप भी दिशा परमार की तरह पेस्टल कलर की नेट साड़ी पहनकर खूब जचेंगी.

वेलवेट साड़ी
ग्रीन कलर की वेलवेट साड़ी को दिशा परमार ने बैंगनी रंग के ब्लाउज के साथ पहना. खूबसूरत चांदबाली और लाइट मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने अपना फेस्टिव लुक पूरा किया.
यह भी पढ़ेंःमंदिर दर्शन के लिए पहने Divyanka Tripathi जैसे ट्रेडिशनल सूट, लगेंगी पूरी संस्कारी नारी

सीक्वेंस साड़ी
नाइट फंक्शन के लिए आप भी दिशा परमार की तरह सीक्वेंस साड़ी पहन सकती हैं. सीक्वेंस साड़ी नाइट पार्टी में खूब अच्छी लगती है.

ऑर्गेंजा साड़ी
नवरात्रि के शुभ दिनों में आप भी दिशा परमार की तरह ऑरेंज कलर की खूबसूरत ऑर्गेंजा साड़ी पहन सकती हैं. ऐसे रंग त्योहार के दिनों में खूब अच्छे लगते हैं.
यह भी पढ़ेंः नवरात्रि में पहने Kalyani Priyadarshan जैसी खूबसूरत साड़ियां, मिलेगा एलिगेंट लुक और तारीफ भी होगी खूब