Ghibli Style AI Portraits : अगर आप भी ट्रेंड के हिसाब से Ghibli Style AI इमेज बनाना चाहती हैं तो एलन मस्क का ग्रोक इसमें आपकी मदद कर सकता है.
Ghibli Style AI Portraits : इस समय Ghibli Style AI इमेज बनाने के ट्रेंड हर जगह चल रहा है. अगर आप भी इसे ट्राई करना चाहते हैं तो आप इसे मिनटों में बना सकते हैं. इसके लिए आपको चैटजीपीटी का सब्सक्रिप्शन लेने की भी कोई जरूरत नहीं है. आप एलन मस्क के ग्रोक से ये काम आसानी से करा सकते हैं. इसके लिए बस आपको ऐसे प्रॉम्प्ट देना होगा. आपके सामने घिबली स्टाइल फोटो बनकर सामने आ जाएगी.

ग्रोक पर फ्री है ये सुविधा
टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO एलन मस्क ने पॉपुलर एनीमेशन स्टूडियो Studio Ghibli से इंस्पायर्ड इमेज क्रिएट करने का टूल ग्रोक प्लेटफॉर्म पर फ्री कर दिया है. मस्क ने इसकी शुरुआत तब की जब OpenAI ने GPT-4o में नया फोटो-जेनरेशन अपडेट दिया. इस अपडेट के बाद सोशल मीडिया पर Studio Ghibli के आर्ट जैसे कई फोटो- वीडियो खूब तेजी से वायरल होना शुरू हो गए.

इस तरह क्रिएट करें ये आर्ट
आप एक्स के ग्रोक का इस्तेमाल कर इस Ghibli स्टाइल जैसे फोटो निकाल सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले ग्रोक साइट पर जाए.
इसके बाद से फोटो के बारे में अच्छी तरह से बताएं और फोटो को अपलोड करें. इसके बाद से कुछ AI को अपने फोटो को Ghibli स्टाइल इमेज में बदलने के लिए उसे निर्देश दें. इसके बाद से आपको कुछ मिनटों के लिए इंतजार करना होगा और आपकी Ghibli इमेज बनकर तैयार हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: अप्रैल के महीने में अगर आप भी कर रहे हैं घूमने की प्लानिंग, तो इन जगहों को लिस्ट में करें…