Disadvantages of Drinking Tea: सुबह-सुहब हमें नींद से उठने के बाद चाय कि चुस्कियों की तलब लगती है. भारत में चाय को नींद खोलने से लेकर एनर्जी के लिए पिया जाता है. लोगों को अक्सर इसके पीने के बाद एसिडिटी और सीने में जलन की शिकायत हो जाती है.
19 May, 2024
चाय पीने के नुकसान: लोग ज्यादा चाय पीते हैं, इससे उनके शरीर में आयरन की कमी हो जाती है. क्योंकि इसमें टैनिन पाया जाता है, इससे तनाव, एंग्जायटी, बेचैनी, नीद की कमी, सीने में जलन, सिर का घूमना, सिरदर्द, जी मिचलाना, कैफीन की लत जैसे साइड इफेक्ट होने का खतरे हो सकते हैं. ऐसा माना जाता है कि चाय में कैफीन कंपाउंड एसिड बढ़ाने के लिए होता है. इसलिए ऐसा कहा जाता है कि खाली पेट चाय का सेवन नहीं करना चाहिए, खाली पेट चाय पीने से शरीर का PH बैलेंस खराब हो जाता है और इसी कारण अपच होने लगती है.
Disadvantages of Drinking Tea: चाय के नुकसान से बचने के लिए 20 मिनट पहले करें ये काम
आप चाय का सेवन करने से पहले सेब या सोक्ड नट्स खा सकते हैं. इससे आपको PH अल्कलाइन होता है, जो पेट का एसिड नॉर्मल रखने में काफी ज्यादा मदद करते हैं.
किशमिश
बादाम
खाने से पहले आप चाजें भीगों सकते हैं
अखरोट
ब्राजिल नट्स
Disadvantages of Drinking Tea: भीगे बादाम और अखरोट खाने के फायदे
बता दें कि भीगे बादाम खाने से प्रोटीन और फाइबर मिलता है. इसके सेवन से हाई ब्लड शुगर, मोटापा, हाई कोलेस्ट्रॉल, ज्यादा भूख लगने जैसी दिक्कतों से छुटकारा मिल सकता है. अखरोट में ओमेगा फैटी एसिड होते हैं. इससे पूरे शरीर के साथ दिमाग को मजबूत बनाने की ताकत होती है.
डिस्क्लेमर: यह सिर्फ सामान्य जानकारी है. किसी भी तरह के दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी डॉक्टर से संपर्क जरूर करें.
यह भी पढ़ें : MP Indore BSF Museum: इंदौर में बीएसएफ के म्यूजियम में 14वीं सदी तक के दुर्लभ हथियार