Farshi Salwars Suit: मुगल काल का शाही फैशन वापस लौट रहा है. यही वजह है कि आज आपके लिए फर्शी सलवार सूट का खूबसूरत कलेक्शन लेकर आए हैं.
30 March, 2025
Farshi Salwars Suit: भारत में कई त्योहर मनाए जाते हैं. उनमें दीवाली, होली और ईद खास हैं. इन त्योहारों का मतलब है जश्न मनाना और अपनी परंपराओं से जुड़े रहना. यही वजह है कि इन खास दिनों पर महिलाएं खूब सजती संवरती हैं. अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन के लिए कुछ स्पेशल आउटफिट ढूंढ़ रही हैं तो आज आपके लिए फर्शी सलवार सूट का कलेक्शन लेकर आए हैं. इस तरह के सूट अब वापस से फैशन में आ चुके हैं. इस विंटेज स्टाइल को हनिया आमिर और आयजा खान जैसी कई पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस फॉलो कर रही हैं.

सबा कामर
ऐसा माना जाता है कि फ़र्शी सलवार की लंबाई और लेयर्ड ड्रेपिंग ब्रिटिश लेडीज के गाउन से इंस्पायर थी. हालांकि, धीरे-धीरे इसकी पॉपुलैरिटी कम होती गई.

आयजा खान
वहीं, समय के साथ-साथ अब फर्शी सलवार में कुछ बदलाव भी आए हैं. यही वजह है कि आज कल इस तरह के फर्शी सलवार सूट काफी ट्रेंड कर रहे हैं. आप आयजा खान के लुक से आइडिया भी ले सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः गर्मियों की धूप भी लगेगी प्यारी, जब आप पहनेंगी एमरॉयड्री वाली खूबसूरत ऑर्गेंजा साड़ी

सना जावेद
फर्श तक लेंथ होने की वजह है इन्हें फर्शी सलवार कहा जाता है. इस तरह की सलवार को लंबी लूज फिटिंग वाली कुर्ती के साथ पहना जाता है. मैचिंग या कंट्रास्टिंग दुपट्टे के साथ इन्हें सबसे अच्छी तरह से स्टाइल किया जाता है.

मावरा होकेन
बनारसी सिल्क, शिफॉन, जॉर्जेट, ऑर्गेना, कॉटन या लिनन जैसे फैब्रिक फर्शी सलवार सूट के लिए परफेक्ट माने जाते हैं. यहां मावरा होकेन भी नेवी ब्लू कलर के फर्शी सलवार सूट में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं.

माया अली
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माया अली का ये फर्शी सलवार सूट किसी भी खास फंक्शन पर पहनने के लिए बेस्ट है. वैसे भी पेस्टल कलर इन दिनों खूब ट्रेंड में हैं.

हानिया आमिर
जानकारी के लिए बता दें कि फर्शी सलवार सूट की शुरुआत 18वीं सदी में मुगल काल के दौरान हुई थी. उस वक्त मुस्लिम महिलाएं फर्शी सलवार के साथ खूबसूरत कमीज़ पहनती थीं.
यह भी पढ़ेंः ये 6 फैंसी ब्लाउज आपकी साड़ी को देंगे डिजाइनर लुक, सिलवाने से पहले देख लें एक नजर