Eid Special Frock Suit: Eid का त्योहार आ रहा है. ऐसे में अगर आप भी इस दिन के लिए खास तैयारी कर रही हैं तो आपके लिए लेटेस्ट फ्रॉक सूट्स का कलेक्शन लाए हैं.
21 March, 2025
Eid Special Frock Suit: Eid का त्योहार कुछ ही दिनों में आने वाला है. इस खास दिन के लिए लड़कियां जमकर शॉपिंग करती हैं. खासतौर से सूटों की खरीदारी इन दिनों खूब होती है. अगर आप भी इस ईद पर चांद सी चमकना चाहती हैं तो अनारकली या फ्रॉप सूट बेस्ट ऑप्शन रहेंगे. अच्छी बात ये है कि इन सूटों को आप सिर्फ ईद पर ही नहीं बल्कि किसी भी बड़े फंक्शन में पहन सकती हैं. यही वजह है कि आज आपके लिए लेटेस्ट फ्रॉक सूट का कलेक्शन लाए हैं.

पर्पल ग्लो
पर्पल कलर के फ्रॉक सूट में पंजाब की मशहूर एक्ट्रेस नीरू बाजवा गजब लग रही हैं. ये कलर उनके चेहरे का नूर बढ़ा रहा है. आप भी ऐसा सूट पहनकर चांद की तरह चमकेंगी.

गुलाबो
पिंक कलर ज्यादातर लड़कियों को पसंद आता है. यहांजैस्मिन भसीन भी गुलाबी फ्रॉक सूट में कहर ढा रही हैं. उन्होंने मिनिमल मेकअप और एक्सेसरीज के साथ अपना पार्टी लुक पूरा किया.

फुशिया पिंक
ईद पर ही नहीं बल्कि इस तरह का सूट पहनकर आप इस वेडिंग सीजन में भी छा सकती हैं. फुशिया पिंक कलर का ये सूट यंग लड़कियों पर खूब खिलेगा. आप भी इस तरह तैयार होकर बहुत खूबसूरत लगेंगी.
यह भी पढे़ंः Shriya Saran का साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल है बड़ा हटके, परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक के लिए आप भी लें सकती हैं आइडिया

रॉयल क्रीम
क्रीम कलर के लॉन्ग अनारकली सूट में सोनाक्षी सिन्हा बहुत ही एलिगेंट लग रही हैं. इस ईद अगर आप इस तरह तैयार होकर त्योहार मनाएंगी तो हर किसी की नजर आप पर ही टिक जाएगी.

येलो लव
अगर आपको पीला रंग पसंद है तो इस तरह का फ्रॉक सूट भी ईद के दिन पहन सकती हैं. ईद के बाद भी आप अपने सूट को किसी खास फंक्शन में स्टाइल कर सकती हैं. वैसे भी अनारकली सूट सदाबहार होते हैं.

रॉयल पिंक
रॉयल पिंक कलर के सूट को परिणीति चोपड़ा ने लहरिया दुपट्टे के साथ कैरी किया. गले और बाजू पर मिरर वर्क इस सूट की खूबसूरती बढ़ा रहा था. आप भी ईद के दिन एक्ट्रेस की तरह तैयार हो सकती हैं.
यह भी पढे़ंः Sai Pallavi के ये 5 साड़ी लुक देंगे सादगी और खूबसूरती का परफेक्ट कॉम्बिनेशन, हर बार लगेंगी उन्हीं की तरह स्टाइलिश