Trendy Gold Hanging Earrings: आज आपके लिए लेटेस्ट और ट्रेंडिंग सोने के हैंगिंग इयररिंग्स डिजाइन लेकर आए हैं. सोने की घटती कीमतों के बीच आप भी इन्हें अपना बना सकती हैं.
09 April, 2025
Trendy Gold Hanging Earrings: पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिली है. अगर आप भी सोने के घटते दामों के बीच जूलरी खरीदने की सोच रही हैं तो हम आपके लिए हैंगिंग इयररिंग डिजाइन का लेटेस्ट कलेक्शन लेकर आए हैं. इस तरह के इयररिंग आपकी खूबसूरती को और निखारने का काम करेंगे.

लेटेस्ट डिजाइन
इस तरह के हैंगिंग इयररिंग्स आप सिर्फ इंडियन वियर के साथ ही नहीं बल्कि वेस्टर्न ड्रेसेस के साथ भी पहन सकती हैं. इसके अलावा आप इनका पूरा सेट भी तैयार करवा सकती हैं.

गोल्ड एंड डायमंड कॉम्बो
सोने के साथ डायमंड का कॉम्बिनेशन काफी अच्छा लगता है. यही वजह है कि ये हैंगिंग इयररिंग्स काफी अच्छे लग रहे हैं. 5 से 6 ग्राम सोने में आप इस तरह का डिजाइन बनवा सकती हैं.

फ्लोरल डिजाइन
हैंगिंग इयररिंग्स का ये डिजाइन आपको कम ही देखने को मिलेगा. हालांकि, ये फ्लोरल पैटर्न आपको काफी एलिगेंट और स्टाइलिश लुक देने के लिए काफी हैं. खास बात ये है कि इन्हें आप अपने फॉर्मल वियर के साथ भी पेयर कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंःकोई नौसिखिया भी बना लेगा मेहंदी के ये डिजाइन, लगाने में सिंपल लेकिन हाथों की खूबसूरती बढ़ाने में एक नंबर

एलिगेंट डिजाइन
एलिगेंट डिजाइन वाले ये गोल्ड हैंगिंग इयररिंग्स आप किसी भी हॉलमार्क वाले जूलर से खरीद सकती हैं. इसके अलावा आप तस्वीर दिखाकर अपने लिए कस्टमाइज भी करवा सकती हैं.

हौलो डिजाइन
खोलो जूलरी की खासियत ये होती है कि ये देखने में हैवी लगती हैं लेकिन इनका वेट काफी कम होता है. यानी आपको कम पैसों में इस तरह के लेटेस्ट डिजाइन के इयररिंग्स मिल जाते हैं.
यह भी पढ़ेंः संगीत नाइट पर पहने Krithi Shetty जैसे चमचमाते लहंगे, मेहमान करते नहीं थकेंगे आपके स्टाइल की तारीफ