Makkhan Wali Chai: आज हम आपके लिए मक्खन वाली चाय बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. मक्खन वाली चाय स्वाद में इतनी मजेदार लगती है कि इसको एक बार पीकर आपको बार-बार पीने का मन करेगा. चलिए जानते हैं मक्खन वाली चाय बनाने की रेसिपी.
02 May 2024
Butter tea recipe: चाय भारत में सबसे ज्यादा पीने वाली ड्रिंक है जिसको लोग दिन में न जाने कितनी बार चाब से पीते हैं. चाय की कई वैराइटीज मौजूद हैं जैसे- मसाला चाय, नींबू चाय और ब्लैक टी आदि, जिनका स्वाद तो आजतक आपने खूब चखा होगा. लेकिन क्या कभी आपने मक्खन वाली चाय का स्वाद चखा है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए मक्खन वाली चाय बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. मक्खन वाली चाय स्वाद में इतनी मजेदार लगती है कि इसको एक बार पीकर आपको बार-बार पीने का मन करेगा. आइए जानते हैं मक्खन वाली चाय कैसे बनाएं.
मक्खन वाली चाय बनाने के लिए सामग्री-
1.5 कप दूध
आधा कप पानी
1 टेबलस्पून चाय पत्ती
2 चेबलस्पून मक्खन
4 चम्मच चीनी
1 टीस्पून छोटी इलाइची
ऐसे बनाएं मक्खन वाली चाय
- सबसे पहले एक पैन में पानी डालकर अच्छे से उबाल लें.
- अब इसमें चाय पत्ती डालें और 2-4 मिनट तक पकाएं.
- फिर इसमें दूध और इलायची डालकर थोड़ी देर पकाएं.
- अब इसमें चीनी डालें और 2-3 मिनट तक उबालें.
- फिर इसमें मक्खन डालें और 1 मिनट पकाकर गैस बंद कर दें.
- बस तैयार है आपकी गर्मागर्म मक्खन वाली चाय.
यह भी पढ़ें: Spicy Tea: चटपटा खाने के हैं शौकीन तो एक बार जरूर ट्राई करें हरी मिर्च की चाय