Rashmika Mandanna Saree Style: आज हम आपके लिए पुष्पा की श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना के साड़ी लुक्स लेकर आए हैं.
10 April, 2025
Rashmika Mandanna Saree Style: अपनी सुपरहिट फ्रैंचाइजी पुष्पा के बाद रश्मिका मंदाना पैन इंडिया स्टार बन चुकी हैं. सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि फैन्स श्रीवल्ली की खूबसूरती के भी कायल हैं. खासतौर से एक्ट्रेस का साड़ी लुक लोगों को पसंद आता है. ऐसे में आज हम भी आपके लिए रश्मिका मंदाना के शानदार साड़ी लुक्स लेकर आए हैं. इन्हें देखकर आपको भी यकीन हो जाएगा कि रश्मिका साड़ी में बोल्ड और ब्यूटीफुल, दोनों लगती हैं.

पीली साड़ी
मस्टर्ड येलो कलर की प्लेन साड़ी को रश्मिका मंदाना ने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया. सिंपल साड़ी में भी कैसे खूबसूरत दिखना है, ये रश्मिका मंदाना से सीखा जा सकता है.

ग्रीन शिफॉन साड़ी
डार्क ग्रीन कलर की शिफॉन साड़ी को रश्मिका मंदाना ने सेम कलर के सीक्वेंस ब्लाउज के साथ पेयर किया. गर्मियों में अगर आप किसी नाइट फंक्शन में जाने वाली हैं तो एक्ट्रेस के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं.

मैरून साड़ी
अपनी फिल्म पुष्पा 2 के प्रमोशन के लिए रश्मिका मंदाना ने मैरून कलर की लाइटवेट साड़ी को चुना. इसे उन्होंने स्लीवलेस वेलवेट ब्लाउज के साथ पेयर किया.

प्रिंटेड साड़ी
प्रिंटेड साड़ियां बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की ताजा-ताजा फेवरेट बनी हैं. यहां रश्मिका मंदाना ने भी ब्लू टोन प्रिंटेड साड़ी को मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना. बालों में लगा गजरा एक्ट्रेस के लुक को कम्पलीट ट्रेडिशनल लुक दे रहा है.
यह भी पढ़ेंःट्रेंड में हैं लूज सलवार कुर्ता सेट, पहनकर रहेंगी कूल और गर्मी नहीं बना पाएगी आपको फूल

पेस्टल साड़ी
पेस्टल कलर काफी समय से मार्केट में ट्रेंड कर रहे हैं. इस तरह के रंग आप गर्मी के मौसम में भी पहन सकती हैं. रश्मिका मंदाना का ये साड़ी लुक समर फंक्शन के लिए इंस्पिरेशन हो सकता है.

नियोन लव
नियोन कलर की प्लेन साड़ी रश्मिका मंदाना की खूबसूरती को और निखार रही है. स्लीक पोनीटेल, परफेक्ट मेकअप और हैंगिंग इयररिंग्स के साथ एक्ट्रेस ने अपना लुक पूरा किया.

ब्लैक साड़ी
काली साड़ी हर लड़की की पसंद होती है. यहां रश्मिका मंदाना ने भी एख फ्लोरल प्रिंट वाली ब्लैक शिफॉन साड़ी पहनकर कैमरे को शानदार पोज दिए.
यह भी पढ़ेंः लड़कियों पर छाया हैंडलूम साड़ियों का खुमार, बॉलीवुड एक्ट्रेस भी हैं इस ट्रेंड में सवार