Geyser Safety Tips: अगर आप अपने पुराने की गीजर की सर्विस करवाना चाहते हैं तो कुछ बातों पर ध्यान देना जरूरी है. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो आवश्यक बातें.
04 Novbember, 2024
Geyser Safety Tips: विंटर सीजन की शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में इस दौरान गीजर का उपयोग भी शुरू हो जाएगा. अगर आप उन्हीं लोगों में से हैं जिन्होंने लंबे वक्त से गीजर का उपयोग नहीं किया है तो आपको गीजर की मेंटेनेंस और सर्विस पर ध्यान देने की आवश्यकता है. इससे ठंड के मौसम में गीजर बेहतर तरीके से काम कर सकेगा. ऐसे में अगर आप अपने पुराने की गीजर की सर्विस करवाना चाहते हैं तो कुछ बातों पर ध्यान देना जरूरी है. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो आवश्यक बातें.
सफाई
गीजर में वक्त के साथ-साथ पानी के कारण स्केलिंग इकट्ठा हो जाती है, जिससे हीटिंग एफिशिएंसी कम हो जाती है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप गीजर की सर्विस के दौरान टैंक की अच्छी तरह से सफाई कराएं. इससे गीजर अच्छी तरह से काम करेगा और बिजली की खपत भी कम होगी.
हीटिंग एलिमेंट
हीटिंग एलिमेंट गीजर का एक सबसे अहम हिस्सा है. ऐसे में गीजर की सर्विस करवाते समय हीटिंग एलिमेंट सही से काम कर रहा है या नहीं, इस बात पर ध्यान दें. अगर हीटिंग एलिमेंट ठीक से काम नहीं करता है तो गीजर पानी गर्म करने में ज्यादा टाइम लगाएगा और बिजली की खपत भी ज्यादा रहेगा.
सेफ्टी वॉल्व
गीजर का उपयोग करने से पहले पाइप की कंडीशन और सेफ्टी वॉल्व का भी ख्याल रखना जरूरी है. अगर गीजर सेफ्टी वॉल्व ठीक से काम नहीं करता है तो इससे कोई हादसा होने की संभावना बनी रहती है. वहीं अगर वॉल्व या पाइप में कोई लीकेज या जंग लगने की समस्या है तो इसे तुरंत ठीक कराएं.
थर्मोस्टेट
पानी को सही टेम्प्रेचर पर गर्म करने के लिए गीजर का थर्मोस्टेट जिम्मेदार होता है. अगर आपके गीजर का थर्मोस्टेट सही तरीके काम नहीं कर रहा है तो ऐसे में पानी पर्याप्त गर्म नहीं होगा या फिर ज्यादा गर्म नहीं होगा. ऐसे में बेहतर होगा कि आप अपने गीजर के थर्मोस्टेट की जांच करवाएं.
वायरिंग
गीजर का इस्तेमाल करने से पहले इसकी वायरिंग और पावर सप्लाई की जांच कराना आवश्यक है. अगर कहीं ढीला कनेक्शन या शॉर्ट सर्किट है तो इससे गीजर के खराब होने या कोई हादसा होने की संभावना बढ़ जाएगी. ऐसे में बेहतर होगा कि आप सर्विस के दौरान गीजर के प्लग और वायरिंग की जांच कराएं.
यह भी पढ़ें: Delhi-NCR Pollution : पटाखों से धुआं-धुआं हुआ नियम-कानून, दिल्ली-NCR की हवा में घुला जहर