Best Lipstick For Daily Wear: एक अच्छी लिपस्टिक लड़कियों के मेकअप लुक को कम्पलीट कर देती है. ऐसे में आज आपके लिए कुछ लेटेस्ट और खूबसूरत लिपस्टिक शेड्स लेकर आए हैं.
07 February, 2025
Best Lipstick For Daily Wear: हर उम्र की लड़कियों को लिपस्टिक लगाना पसंद होता है. वैसे भी इसके बिना मेकअप पूरा नहीं होता. जो लड़कियां ज्यादा मेकअप करना पसंद नहीं करतीं उन्हें भी लिपस्टिक लगाने का शौक होता है. एक परफेक्ट लिपस्टिक के साथ किसी भी महिला का पूरा लुक बदल सकता है. ऐसे में आज हम भी आपके लिए लिपस्टिक के कुछ खूबसूरत और ट्रेंडी शेड्स लेकर आए हैं जिन्हें आप ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं. ये रंग हर महिला के मेकअप किट में जरूर होने चाहिए.

न्यूड शेड
आज कल लिपस्टिक के न्यूड शेड काफी ट्रेंड में हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी अक्सर न्यूड शेड्स की लिपस्टिक ही लगाती हैं. आलिया भट्ट ने भी अपने ग्लैमरस साड़ी लुक को न्यूड लिपस्टिक के साथ पूरा किया.

लाइट पिंक
एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस इन तस्वीरों में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने अपनी ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस के साथ लाइट पिंक लिपस्टिक शेड लगाया. आप भी अपने मेकअप किट में ऐसा रंग जरूर शामिल करें.
यह भी पढ़ेंः जब पहनेंगी ये सॉफ्ट Organza Saree, लगेंगी सबसे सुंदर नारी; यहां देखें लेटेस्ट डिजाइनर कलेक्शन

रानी कलर
व्हाइट कलर के गाउन में जैकलीन फर्नांडिस का एंजिल लुक आपको भी दीवाना बना देगा. रानी कलर की लिपस्टिक ने एक्ट्रेस की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम किया. आप भी अपने लाइट कलर के आउटफिट के साथ इस रंग की लिपस्टिक लगाएंगी तो बहुत अच्छी लगेंगी.

रेड शेड
परफेक्ट लेडी बॉस लुक के लिए एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने रेड कलर का फॉर्मल वियर पहना. मैचिंग हील्स, स्लिंग बैग, गोल्डन स्टड्स, स्लीक हेयर और मैचिंग रेड लिपस्टिक के साथ उन्होंने अपना लुक कम्पलीट किया. वैसे भी एक परफेक्ट रेड लिपस्टिक शेड हर लड़की के पास होना चाहिए.

ब्राउन शेड
तारा सुतारिया ने ट्रेडिशनल रेड बनारसी साड़ी में कैमरे को परफेक्ट पोज दिया. उन्होंने स्टेटमेंट जूलरी के साथ अपना लुक कम्पलीट किया. मिनिमल मेकअप और हाई बन के साथ एक्ट्रेस ने अपना लुक को स्टाइल किया. वहीं, रेड साड़ी के साथ ब्राउन लिपस्टिक शेड काफी अच्छा लग रहा है.

ग्लोसी लिप्स
शनाया कपूर की तरह आपके मेकअप किट में भी एक ग्लोसी लिपस्टिक जरूर होनी चाहिए. किसी खास पार्टी में जाने के लिए इस तरह की लिपस्टिक आपका पूरा लुक बदल सकती हैं. इंडियन और वेस्टर्न दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ ग्लोसी लिप्स अच्छे लगते हैं.
यह भी पढ़ेंः ये 5 बैकलेस ब्लाउज़ आपके साड़ी लुक को बना देंगे हॉट, हर बार लगेंगी महाकुंभ वाली Monalisa से भी हसीन