Hair Care Tips In Summer : गर्मियों के सीजन में लड़कियों की सबसे बड़ी दिक्कत उनके बालों से होती है. इस मौसम में आपके बाल चिपचिपे हो जाते हैं. ऐसे इसकी किस तरह केयर करें आपको बताएंगे.
Hair Care Tips In Summer : गर्मियों के सीजन में लड़कियों को सबसे ज्यादा दिक्कत उनके बालों से होती है. जिस तरह सूरज की किरणें आपकी स्किन को नुकसान पहुंचाती हैं, उसी तरह यह आपके बालों को भी नुकसान पहुंचाती हैं. इस मौसम में आपके
बाल चिपचिपे हो जाते हैं. ऐसे इसकी किस तरह केयर करें आपको बताएंगे. खारे पानी और पानी में मौजूद क्लोरीन आपके बालों के लिए बेहद हानिकारक होते हैं. अल्ट्रा वायलेट किरणों भी हमारे बालों को नुकसान पहुंचाती हैं.
इस तरह करें अपने बालों की केयर
बालों को धूप से बचाएं
अपने बालों को धूप से बचाने के लिए ऐसे प्रोडक्टस का यूज करें जिसे आप डेली यूज कर सकते हैं यानी जिसमें UV फिल्टर हों. ये आपको स्प्रे, जेल या क्रीम फॉर्मूले में मार्केट में मिल जाएंगे. ये प्रोडक्ट बालों को सूरज की हानिकारक किरणों से होने वाले नुकसान से बचाते हैं और कलर किए गए बालों को फीका होने से बचाते हैं.
मॉइस्चराइजिंग शैम्पू और कंडीशनर
गर्मियों के समय पसीने और गंदगी से निपटने के लिए आप अपने बालों को कई बार धो सकते हैं. गंदगी के जमाव और रसायनों को हटाने के लिए हफ्ते में एक बार क्लींजिंग या एंटी-रेसिड्यू शैम्पू का इस्तेमाल करें. लेकिन डीप-कंडीशनिंग ट्रीटमेंट जरूर करवाएं.
हीट टूल्स से रहे दूर
हफ्ते में कम से कम एक या दो बार अपने बालों को ब्लो ड्रायर, आयरन और कर्लिंग से दूर रखें. वहीं, रात के समय अपने बालों को धोने के बाद सोने से पहले उन्हें बन, चोटी या पोनीटेल में बांधें. इससे बाल उलझते नहीं है जिसकी वजह से हेयरफॉल से राहत मिलती है.
यह भी पढ़ें: Shivangi Joshi Saree Look : यंग गर्ल्स दिखाना चाहती हैं साड़ी में जलवा, तो Shivangi Joshi के लुक से लें…