Heavy Gher Anarkali Suit Design: आज आपके लिए हैवी घेर वाले अनारकली सूट का लेटेस्ट कलेक्शन लेकर आए हैं. इन्हें पहनकर आप हर फंक्शन की शान बन जाएंगी.
20 March, 2025
Heavy Gher Anarkali Suit Design: रॉयल लुक के लिए आप क्लासी अनारकली सूट पहन सकती हैं. वैसे भी अनारकली सूट का फैशन कभी पुराना नहीं होता. यही वजह है कि आप इन्हें किसी भी पार्टी या फंक्शन में पहनकर रॉयल लुक हासिल कर सकती हैं. खासतौर से हैवी घेर वाले अनारकली सूट्स आपको क्लासी लुक देते हैं. ऐसे में बड़े फंक्शन के लिए ये सूट एकदम परफेक्ट चॉइस हैं. यही वजह है कि आज हम आपके लिए बिल्कुल लेटेस्ट हैवी हेर वाले अनारकली सूट्स का कलेक्शन लेकर आए हैं. इन्हें पहनकर आपकी किसी प्रिंसेस से कम नहीं दिखेंगी.

प्रिंटेड अनारकली
हैवी घेरे वाले इस प्रिंटेड अनारकली सूट में पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद बहुत ही प्यारी लग रही हैं. हल्दी फंक्शन के लिए एक्ट्रेस का ये लुक एकदम परफेक्ट है. आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं.

नेट अनारकली
सॉलिड कलर का नेट अनारकली सूट पहनकर आप भी सना जावेद की तरह रॉयल लुक हासिल कर सकती हैं. सिंपल मेकअप और हेयरस्टाइल के साथ एक्ट्रेस ने अपना लुक क्लासी रखा.

पेस्टल अनारकली
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माया अली का ये पेस्टल कलर का घेरेदार अनारकली सूट किसी भी बड़े फंक्शन के लिए परफेक्ट है. आप इसे संगीत नाइट से लेकर कॉकटेल पार्टी पर पहन सकती हैं. आप स्टाइलिंग के लिए एक्ट्रेस के लुक से आइडिया ले सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः आर्टिफिशियल झुमके पहनकर लगाएं अपने साड़ी-सूट लुक में स्टाइल का तड़का, सस्ते दामों में मिलेगा कमाल का सेलिब्रिटी लुक

रेड सूट विद जैकेट
एक्ट्रेस माया अली लाल रंग के खूबसूरत घेरे वाले अनारकली सूट में बहुत ही रॉयल लग रही हैं. ब्लैक एमरॉयड्रीड जैकेट उनके सूट में चार चांद लगाने का काम कर रही है. क्लासी लुक के लिए आप भी इस तरह का सूट पहन सकती हैं.

ब्राइडल अनारकली
अगर आप अपनी शादी में हैवी साड़ी या लहंगा नहीं पहनना चाहतीं तो इस तरह का ब्राइडल अनारकली भी पहन सकती हैं. ज्यादातर पाकिस्तानी एक्ट्रेस शादी में इसी तरह का लुक कैरी करती हैं.

हैवी वर्क अनारकली
अनारकली सूट वैसे भी काफी ट्रेंड में हैं. खासतौर से इस तरह के हैवी वर्क और घेर वाले अनारकली सूट्स क्लासी लुक पसंद करने वाली लड़कियों के फेवरेट हैं. आप भी अपने वार्डरोब में इस तरह का सूट जरूर रखें.
यह भी पढ़ेंः संगीत नाइट के लिए परफेक्ट हैं Sreeleela के साड़ी लुक्स, अब स्टाइल के साथ लगाएं ग्लैमर का तड़का