Homemade Scrub: चेहरे को निखारने के लिए हम बाजार से तरह-तरह के स्क्रब लाते हैं. जिनके केमिकल से कई बार आपको कई तरह की स्किन की समस्याएं हो सकती है. ऐसे में आपको बताते हैं वो घरेलू उपाय जिससे आपकी स्किन बिना नुकसान के निखर जाएगी.
Homemade Scrub: डेड स्किन सेल्स को हटाने और फेस को निखारने के लिए घर पर कुछ स्क्रब बनाए जा सकते हैं. जिसे आप हफ्ते में एक बार भी इस्तेमाल करेंगे तो आपको इसके कई फायदा नजर आने लगते है. इससे आपकी बेजान तव्चा में भी जान आ जाती है. तो चलिए बताते हैं उन होममेड स्क्रब के बारे में जिनके यूज से आप घर बैठें अपनी तव्चा को निखार सकते हैं.

बेसन और दही
बेसन आपकी स्किन की गहराई से सफाई करता है और एक्सफोलिएशन प्रदान करता है. इससे स्किन पर जमी हुई गंदगी और डेड सेल्स तेजी से हटती हैं. इसे तैयार करने के लिए एक कटोरी में बेसन जितना दही लें और इसका पेस्ट तैयार कर लें. फिर आप इसे अपने पूरे फेस पर लगाएं. इसमें आप एक चुटकी हल्दी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आपकी तव्चा को मुलायम और चमकता हुआ बना देगा साथ ही धूप से होने वाली टैनिंग को भी खत्म देगा.

कॉफी और हनी
फेस का ग्लो बढ़ाने और उसे मुलायाम रखने के लिए आप कॉफी और हनी के द्वारा बनाए गए स्क्रब को इस्तेमाल कर सकते हैं. हफ्ते में एक बार इसका इस्तेमाल करने से आपके चेहरे पर जमी डेड स्किन सेल्स और गंदगी हट जाती है और चेहरा निखरा हुआ नजर आता है. इसे तैयार करने के लिए एक चम्मच कॉफी का पाउडर और एक चम्मच शहद लेकर अच्छे से मिक्स कर लें. इसके बाद इसे आप अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं.

ओट्स और दही
घर पर बैठे डेड स्किन हटाने के लिए चेहरे पर ओट्स का फेस स्क्रब आपके लिए काफी हद तक फायदेमंद हो सकता है. इसे लगाने से आपके चेहरे के दाग-धब्बे हटते हैं. इस स्क्रब को बनाने के लिए आपको औट्स को पीसकर उसका एक बारीक पेस्ट बनाना होगा और फिर इसमें दही मिलाकर अपने चेहरे पर लगा लें. हफ्ते में एक बार इसका इस्तेमाल जरूर करें.

टमाटर
टमाटर आपके घर में आसानी से मिल जाता है. सलाद में इसे खाने के साथ-साथ ये आपके चेहरे के लिए भी काफी लाभदायक होता है. इसका स्क्रब बनाने के लिए टमाटर को धो लें और फिर उसका गूदा निकाल दें, फिर शहद मिलाकर इसका पेस्ट बनाएं और चेहरे पर हल्के हाथों से मालिश करें. कुछ देर बाद चेहरे को धो लें.

चीनी
चीनी के स्क्रब से आपके चेहरे से ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स को हटाने में मदद करता है. इसे आप बेहद आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास 2 तरीके हैं. पहला यह कि आप सीधा हल्के हाथों से अपने चेहरे पर चीनी को स्क्रब करें. दूसरा, चीनी को पीस लें और इसमें शहद मिलाकर अपने फेस पर अप्लाई करें.
यह भी पढ़ें : हैवी घेरे वाले Anarkali Suit पहनकर शादी के फंक्शन में लगेंगी अप्सर जैसी, बॉलीवुड हीरोइन भी आपके सामने पड़ जाएंगी फीकी