Homemade Hair Mask: आजकल बालों से जुड़ी समस्या आम हो गई है और अगर समय रहते इस समस्या का इलाज नहीं किया, तो आपके बाल तेजी से झड़ सकते हैं.
Homemade Hair Mask: बाजार में आजकल आपको कई ऐसे प्रोडक्ट्स मिल जाते हैं जो आपके बालों में शाइन डाल देते हैं. लेकिन ये केमिकल्स से युक्त और महंगे होने की वजह से हर महिला इनका इस्तेमाल करना पसंद नहीं करती हैं. ऐसे में हर कोई ऐसे मास्क की तलाश में होता है जिन्हें वो आसानी से अपने घर पर ही बना लें और उनके बालों को कोई नुकसान भी न पहुंचे. तो चलिए बताते हैं कुछ ऐसे हेयर मास्क जिन्हें आप अपने बालों को हेल्दी रखने के लिए घर पर आसानी से बना सकते हैं.

दही मास्क
दही शरीर के साथ-साथ बालों के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है और आप सिर्फ दही का हेयर मास्क बनाकर भी लगा सकती हैं. इसके लिए थोड़ा सा दही लेकर उसे अच्छी तरह से फेंट लेना है और फिर इसे जड़ों और लंबाई पर लगा लें. अब इसे करीब 30 मिनट के लिए छोड़ दें और गुनगुने पानी से साफ कर लें. इसके इस्तेमाल से आपको सॉफ्ट और शाइनी बाल मिलेंगे.

केला हेयर मास्क
यह बनाना बेहद आसान होता है जिसके लिए पहले एक पके केले को लेकर अच्छे से मैश करना है. अब इस पेस्ट को सीधा अपने बालों और स्कैल्प पर समान रूप से लगा लें. फिर बालों को शॉवर कैप से कवर करें और 30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर इसके बाद गुनगुने पानी से धोकर माइल्ड शैम्पू से वॉश करें.

दही और केला हेयर मास्क
इसे बनाने के लिए आप एक पके हुए केले को मैश करके उसमें 2 टेबलस्पून ताजा दही मिला लें. अब इस मिश्रण को बालों और स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं और 30 मिनट बाद गुनगुने पानी और शैम्पू से धो लें.

दही और प्याज का मास्क
इसे बनाने के लिए आपको 2 बड़े चम्मच गाढ़ा दही लेना है और उसमें 5-6 बड़े चम्मच प्याज का रस मिला लें. अब इसे अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं, फिर इसे लगभग 40 मिनट के लिए छोड़ दें और बाद में इसे शैंपू से धो लें. स्वस्थ और हेल्दी बालों के लिए इसे हफ्ते में दो बार यूज करें.

एवोकाडो और केला हेयर मास्क
एवोकाडो सिर्फ आपके फेश के लिए नहीं बल्कि आपके बोलों के लिए भी कारगर साबित हो सकता है. इस मास्क को बनाने के लिए आप एक पका हुआ केला और एक एवोकाडो को लेकर मैश करें. फिर इस मिश्रण को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट के बाद बालों को अच्छी धो लें.
यह भी पढ़ें: Healthy Summer Drinks: गर्मी से राहत पाने के लिए बनाएं ये 3 घरेलू ड्रिंक, तुरंत होगा ताजगी का एहसास