Home Lifestyle Mens Styling Tip : लड़कियों का चुराना है दिल तो इन एक्टर्स से लें स्टाइलिंग टिप्स, हर कोई होगा आपका दीवाना

Mens Styling Tip : लड़कियों का चुराना है दिल तो इन एक्टर्स से लें स्टाइलिंग टिप्स, हर कोई होगा आपका दीवाना

by Live Times
0 comment
Mens Styling Tip : आज हम आपको एक ऐसे एक्टर्स के एथनिक लुक लेकर आए हैं. इनसे आप भी टिप्स लेकर खुद तैयार हो सकते हैं और मेहफिल में अपना स्वैग दिखा सकते हैं.

Mens Styling Tip : आज हम आपको एक ऐसे एक्टर्स के एथनिक लुक लेकर आए हैं. इनसे आप भी टिप्स लेकर खुद तैयार हो सकते हैं और मेहफिल में अपना स्वैग दिखा सकते हैं.

Mens Styling Tip : शादी की तैयारियां लड़कियों के साथ ही लड़के भी जमकर करते हैं. खुद की सगाई हो या दोस्त की शादी रस्मों के लिए कपड़ों का सही चुनाव जरूरी होता है. जिससे कि हैंडसम लुक मिले. हर किसी की नजरें दुल्हन के साथ ही दूल्हे के दोस्तों पर भी अटक जाएं. अगर आपकी भी जल्दी ही शादी होने वाली है तो आप इन एक्टर्स से स्टाइलिंग टिप्स लें सकते हैं और शादी के माहौल में अपना स्वैग दिखै सकते हैं.

विक्की कौशल

Vicky Kaushal's ethnic looks

इस तरह के लाइट ब्लु कलर के इंडो-वेस्टर्न एथनिक वियर लाइट से लेकर बड़े फंक्शन के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. विक्की का ये लुक लोगों को काफी पसंद आया था.

वरुण धवन

Varun Dhawan yellow jacket

अगर आपको हल्दी सेरेमनी में परफेक्ट लुक चाहिए तो फॉर्मल टच वाले वरुण धवन के इस लुक को ट्राई कर सकते हैं. येलो कलर के बंदगला जैकेट के साथ मैचिंग की शर्ट के साथ काले रंग की पैंट को पेयर किया गया है. जिससे ये लुक काफी बैलेस दिखने के साथ ही ट्रेडिशनल टच दे रहा है.

आयुष्मान खुराना

Ayushmann Khurrana dressing style

शादी या रिसेप्शन पर डैशिंग लुक पाने के लिए आयुष्मान खुराना के इस लुक को कॉपी कर सकते हैं. फ्लोरल प्रिंट के बंदगला शेरवानी के साथ मैंचिंग पैंट और ब्लैक शूज काफी क्लासी कुल देगा. इस तरह के कलर कॉम्बिशेन आफ्टर वेडिंग पार्टी के लिए ट्राई करेंगे तो हैंडसम लुक मिलेगा.

रणबीर सिंह

Ranveer Singh in trendy outfits

अगर आपको कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद है तो रणबीर सिंह से आईडिया ले सकते हैं. इसके लिए आप बड़े फ्लोरल प्रिंट की शेरवानी को ट्राई कर सकते हैं. लंबे और स्लिम कद काठी वाले लड़कों पर इस तरह की शेरवानी परफेक्ट लुक देगी.

नील नितिन मुकेश

Neil Nitin Mukesh ethnic outfits

इस ब्लैक कलर के इंडो-वेस्टर्न शेरवानी में एक्टर बहुत रॉयल लग रहे हैं. इस तरह के शेरवानी को आप अपने दोस्त की भी शादी में कैरी कर सकते हैं. इस लुक के साथ उन्होंने ब्लैक कलर के जूतों को पेयर किया है.

यह भी पढ़ें: Akanksha Puri Suit Look : परफेक्ट फिगर वाली लड़कियां ढूढ रही हैं सूट के डिजाइन तो Akanksha Puri से ले आइडिया

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00