स्टाइलिश दिखने के लिए पहने बूट्स
विंटर सीजन में लड़कियां फैशनेवल और अट्रैक्टिव दिखने के लिए अच्छे आउटफिट और मेकअप का चुनाव करती हैं। हालांकि ड्रेस के साथ सही फुटवियर कैरी न किया जाए तो लुक अधूरा सा लगता है। ऐसा में जानते हैं विंटर सीजन में बेहतरीन लुक पाने के लिए कैसे बूट्स का करें चुनाव…
एंकल बूट्स
विंटर सीजन में लड़कियां क्लासी लुक पाना चाहती हैं तो एंकल बूट्स जरूर ट्राई करें। एंकल बूट्स के बाजार में कई डिजाइन्स मौजूद हैं। इस तरह के बूट्स को आप ऑफिस और पार्टी दोनों ही जगह कैरी कर सकती हैं।
मोटो बूट्स
अगर आप लुक को मॉर्डन रखना चाहती हैं तो मोटो बूट्स का चुनाव करें। इससे आपके रेग्युलर लुक में मॉर्डन तड़का लगेगा। मोटो बूट्स देखने में बेहद स्टाइलिश लगते हैं। इन बूट्स तो आप ऑफिस और पार्टी में भी आसानी से कैरी कर सकती हैं।
पीप टो बूटीज
पीप टो बूट्स अन्य बूट्स से बेहद डिफरेंट और अट्रेक्टिव होते हैं। इन बूट्स की खासियत होती है कि इसको विंटर के साथ-साथ समर सीजन में भी कैरी किया जा सकता है। इनको आप स्किनी जींस के साथ पेयर कर सकती हैं।
थाई हाई बूट्स
कई लड़कियों की पसंद होते हैं थाई हाई बूट्स। इन बूट्स को कैरी करने से आपके बोरिंग आउटफिट में भी स्टाइल का तड़का लग जाएगा। थाई हाई बूट्स दो तरह के होते हैं लेदर और स्वेड, दोनों ही देखने में शानदार लगते हैं।
खबरें और भी पढ़े: Lifestyle Latest News in Hindi, लाइफस्टाइल के समाचार, ताज़ा ख़बरें
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram