Mother Hut Restaurant : पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में एक रेस्तरां काफी चर्चा में है, क्योंकि यहां खाना इंसान नहीं, बल्कि रोबोट परोस रहे हैं.
27 July, 2024
Mother Hut Restaurant : कभी रोबोट को खाना खिलाते देखा है? अगर नहीं तो पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में एक रेस्तरां इन दिनों चर्चा में है. यहां रोबोट न सिर्फ खाना खिला रहे हैं, बल्कि Excuse Me जैसे अंग्रेजी के शब्द और वाक्य भी बोल रहे हैं. ‘मदर्स हट’ नाम का यह रेस्तरां एक आम घर जैसा है. रेस्तरां के मेन्यू में कई वैरायटी के व्यंजन शामिल हैं, जो रोबोट परोसता है. यहां की सबसे खास बात यह है कि रसोई से टेबल तक खाना कोई इंसान नहीं बल्कि एक रोबोट लेकर जाता है. यह सर्विंग रोबोट सिर्फ खाना ही नहीं बल्कि लोगों से बातें भी करता है.
कैसे परोसते हैं Robot खाना ?
रेस्तरां में अनन्या नाम का रोबोट लोगों का काफी ध्यान खींच रहा है. यह रोबोट लोगों से बात करने में भी माहिर है. रेस्तरां में आने-जाने वाले लोगों ने बताया कि रोबोट अनन्या हमसे बात करती है और Excuse me भी बोलता है. 5 फीट लंबा सफेद रंग रोबोट सेंसर से संचालित होता है. यह रोबोट डिजिटल स्क्रीन की तरह भी काम करता है. सबसे खास बात यह है कि यह खाने को किचन से टेबल तक आसानी से ले जाता है.
मदर्स हट के मालिक ने किया खुलासा
मदर्स हट रेस्तरां के मालिक सुभांकर मंडल ने बताया कि उनके पास चार रोबोट हैं, जिनमें से एक का नाम अनन्या है. रेस्तरां मालिक ने खुलासा किया कि यह नाम रेस्तरां की पूर्व कर्मचारी अनन्या के नाम पर रखा गया है, जो पहले तीन कर्मचारियों में से एक थीं. रेस्तरां पूरी तरह से पड़ोस की महिलाओं द्वारा चलाया जाता है.
यह भी पढ़ें : Butterfly Park: मेवाड़ बटरफ्लाई पार्क में देखी जा सकती हैं 83 तरह की रंग-बिरंगी तितलियां