23 February 2024
फेस वॉश स्किन केयर का सबसे अहम हिस्सा है। इससे चेहरे की सारी गंदगी साफ हो जाती है जिससे स्किन प्रॉब्लम्स से बचाव मिलता है। हालांकि कई लोग फेस वॉश जैसे आसान काम में भी गलती कर देते हैं। दरअसल, ऑयली स्किन टाइप वाले लोग दिन में कई बार फेस वॉश करते हैं जिससे स्किन का नेचुरल ऑयल खत्म होने लगता है। इस तरह से स्किन की बाहरी परत खराब होना शुरू हो जाती है। ऐसे में ये पता होना जरूरी है कि दिन में कितनी बार फेस वॉश करें जिससे स्किन डैमेज न हो। जानते हैं फेस वॉश का सही तरीका…
कितनी बार धोएं फेस (How Many Times Should You Wash Your Face)
सुबह और शाम, दिन में 2 बार फेस करना बेहतर होता है। फेस वॉश स्किन केयर का पहला स्टेप है। फिर फेस पर मॉइश्चराइजर और सीरम आदि लगाया जाता है। इसके बाद आप चाहें तो मेकअप अप्लाई कर सकते हैं। वहीं रात में फेस वॉश करना इसलिए जरूरी है जिससे दिनभर में फेस पर जितनी गंदगी जमा और डेड स्किन सेल्स हो गई है वो आसानी से निकल सके।
ऐसे धोएं चेहरा
चेहरे को सबसे पहले पानी से गीला कर लें। फिर फेस वॉश को चेहरे पर सर्कुलर मोशन में टी जोंस और जो-लाइन आदि के पास 30 सेकंड तक अच्छी तरह से मलें। अब फेस को अच्छी तरह से पानी से क्लीन कर लें।
अगर आप रात के समय फेस वॉश कर रही हैं तो, सबसे पहले मेकअप रिमूव करें। इसके लिए मेकअप रिमूवर का सहारा लें और फिर फेस वॉश करें।
न करें ये गलती
- गर्म पानी से चेहरे को कभी वॉश नहीं करना चाहिए। फेस वॉश के लिए पानी गुनगुना या रूम टेंपरेचर के मुताबिक ही होना चाहिए। साथ ही स्किन टाइप के हिसाब से फेस वॉश का चुनाव जरूरी है।
- फेस को पौंछने से लिए भूलकर भी तौलिए का उपयोग न करें। फेस को रगड़ते हुए कभी न पौंछें। कॉटन के किसी साफ कपड़े से फेस को थपकी देते हुए साफ करें।
Disclaimer: ये खबर सिर्फ आपको जागरूक करने के लिए लिखी गई है। इसके लिए घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारी की मदद ली गई है। अपनी स्किन और सेहत के लिए कोई नुस्खा आजमाने से पहले कृप्या डॉक्टर्स की सलाह लें।