Pratibha Ranta Saree Look: आज आपके लिए लापता लेडीज की जया यानी प्रतिभा रंता के साड़ी लुक्स लेकर आए हैं. इस वेडिंग सीजन आप भी उनके जैसे लुक ट्राई करें.
24 March, 2025
Pratibha Ranta Saree Look: वेडिंग सीजन है, ईद भी आ रही है और नवरात्रि की तैयारियां भी चल रही हैं. इस बीच लड़कियां एथनिक वियर की जमकर खरीदारी कर रहे हैं. ऐसे में हमारी जया, यानी लापता लेडीज वालीं प्रतिभा रंता ने भी अपने साड़ी लुक्स से फैन्स का दिल जीत लिया. आप भी उनकी जैसी साड़ियां पहनकर हर फंक्शन की शान बन सकती हैं. तभी, आज हम आपके लिए उनका खूबसूरत साड़ी कलेक्शन लेकर आए हैं.

पैरेट ग्रीन साड़ी
पैरेट ग्रीन कलर की आर्गेंजा साड़ी में प्रतिभा रंता की खूबसूरती से आप भी नजर नहीं हटा पाएंगे. इस खूबसूरत साड़ी को उन्होंने मैचिंग स्ट्रेपी ब्लाउज के साथ पेयर किया.

पेस्टल ट्रेंड
पेस्टल कलर की ऑर्गेंजा साड़ी प्रतिभा पर खूब जच रही है. वैसे भी इन दिनों पेस्टल और ऑर्गेंजा दोनों ही ट्रेंड में हैं. आप इस तरह की साड़ी को किसी भी फंक्शन में पहनकर जा सकती हैं. सब आपकी तारीफ ही करेंगे.

एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी
पीले रंग की एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी को प्रतिभा रंता ने कंट्रास्ट कलर के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया. बंधे बाल, स्टेटमेंट इयररिंग और परफेक्ट मेकअप के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया.
यह भी पढ़ेंः ईद के जश्न के लिए परफेक्ट रहेंगे Aditi Rao Hydari जैसे सूट, पहनकर लगेंगी ‘बिब्बोजान’ से भी ज्यादा हसीन

जामनी रंग
जामनी रंग की प्लेन कॉटन साड़ी को प्रतिभा रंता ने क्रोशिया ब्रालेट ब्लाउज के साथ पहना. सिल्वर झुमके एक्ट्रेस के लुक को और निखार रहे थे. आप भी इस तरह का सिंपल लुक ट्राई कर सकती हैं.

फैंसी साड़ी
पतले बॉर्डर वाली पिस्ता कलर की फैंसी साड़ी में जया यानी प्रतिभा रंता बहुत ही प्यारी लग रही हैं. मिनिमल मेकअप, पिंक लिप्स, लहराते बाल और चोकर हार ने एक्ट्रेस के रूप को और निखार दिया
यह भी पढ़ेंः बहुरानी को दें खूबसूरत जामदानी साड़ियां, सास के आगे पीछे डोलेगी नई नवेली दुल्हन और तारीफ करेगी जमकर