Pakistani Suit for Summer: गर्मियों के मौसम के लिए फुल स्लीव कॉटन सूट से बेहतर कुछ नहीं हो सकता. यही वजह है कि आज आपके लिए उन्हीं का कलेक्शन लाए हैं.
20 April, 2025
Pakistani Suit for Summer: गर्मी के मौसम में लड़कियां कॉटन सूट और ड्रेसेस की खूब खरीदारी करती हैं. वैसे भी समर सीजन के लिए कॉटन फैब्रिक सबसे बेस्ट माना जाता है. यही वजह है कि गर्मियां आते-आते मार्केट में कॉटन सूट की भरमार हो जाती है. अगर आप भी इस समर सीजन स्टाइलिश दिखना चाहती हैं और टैनिंग से भी बचना चाहती हैं तो, आपके लिए फुल स्लीव पाकिस्तानी सूटों का कलेक्शन लाए हैं.

लेस वर्क सूट
गर्मियों के मौसम में अगर आप किसी फंक्शन में जाने की प्लानिंग कर रही हैं तो पाकिस्तानी एक्ट्रेस माया अली जैसा लेस वर्क वाला सूट खरीद सकती हैं.

लूज फिटिंग सूट
पाकिस्तानी सूट लूज फिटिंग की वजह से फेमस हैं. गर्मियों के मौसम में इस तरह के लूज फिटिंग वाले सूट काफी कंफर्टेबल रहते हैं. साथ ही स्टाइलिश भी लगते हैं.

प्रिंटेड कॉटन सूट
ऑफिस जाने के लिए आप इस तरह के प्रिंटेड कॉटन सूटों को भी अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं. साथ ही कॉटन दुपट्टा लेकर पूरा सेट तैयार कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः50 प्लस महिलाएं पहने ‘बाहुबली’ की मां जैसी खूबसूरत साड़ियां, किसी को नहीं होगा आपकी सही उम्र का अंदाज़ा

कॉलर वाला सूट
फुल स्लीव और कॉलर वाले सूट गर्मियों के मौसम में आपको टेनिंग से बचाने के लिए बेस्ट रहते हैं. इस तरह के सूट आपको रेडीमेड भी आसानी से मिल जाएंगे.

लूज स्लीव पाकिस्तानी सूट
पाकिस्तानी एक्ट्रेस एकरा अजीज कॉटन सूटों में बहुत ही प्यारी लग रही हैं. गर्मियों के मौसम के लिए एक्ट्रेस जैसे लूज स्लीव वाले सूट परफेक्ट रहेंगे.

प्रिंटेड अनारकली
व्हाइट और पिंक कलर का प्रिंटेड कॉटन अनारकली कुर्ता सेट में इकरा अजीज का अंदाज देखने लायटक है. इस कुर्ता सेट को उन्होंने मैचिंग जैकेट के साथ पेयर किया.
यह भी पढ़ेंः संभाले नहीं संभलेगी तारीफ, जब गर्मियों में पहनेंगी बॉलीवुड हसीनाओं सी फ्लोरल कॉटन ड्रेस