Saree for Summer Season: आज आपके लिए बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से इंस्पायर ऐसी साड़ियों का कलेक्शन लेकर आए हैं जिन्हें पहनकर आप गर्मियों में भी स्टाइलिश दिखेंगी.
01 April, 2025
Saree for Summer Season: गर्मियों के मौसम में हर लड़की लाइटवेट और कंफर्टेबल कपड़े पहनना पसंद करती है. हालांकि, कई मौके ऐसे भी होते हैं जब आपको साड़ी पहनने का मन करता है. लेकिन गर्मियों में साड़ी पहनना भी एक मुसीबत है. यही वजह है कि आज आपके लिए हल्की-फुल्की और स्टाइलिश साड़ियों का खूबसूरत कलेक्शन लेकर आए हैं. इस तरह की ट्रेंडी साड़ियां आपको समर सीजन में कमाल दिखाएंगी.

ऑर्गेंजा साड़ी
तमन्ना भाटिया का ये साड़ी लुक किसी का भी दिल जीत लेगा. पिंक कलर की प्रिंटेड ऑर्गेंजा साड़ी में वो और भी खूबसूरत लग रही हैं. गर्मियों में आप भी ऐसी लाइटवेट साड़ी पहन सकती हैं.

शिफॉन साड़ी
पेस्टल कलर की फ्लोरल प्रिंट वाली शिफॉन साड़ी भी इन गर्मियों के लिए परफेक्ट ऑप्शन है. आप भी करीना कपूर की तरह अपना लुक स्टाइल कर सकती हैं.

लाइटवेट नेट साड़ी
गर्मियों के फंक्शन के लिए आप शनाया कपूर जैसा लुक भी क्रिएट कर सकती हैं. यहां व्हाइट कलर की लाइटवेट नेट साड़ी में शनाया कपूर बहुत ही प्यारी लग रही हैं.
यह भी पढ़ेंः साड़ी ब्लाउज खरीदने से पहले देख लें Kangana Ranaut का स्टाइल, रॉयल लुक के लिए मिलेंगे बेस्ट ऑप्शन

प्रिंटेड साड़ी
अगर आप भी किसी हल्दी फंक्शन में जाने वाली हैं तो पहले खुशी कपूर के इस येलो साड़ी लुक पर नजर डाल लें. हॉल्टर ब्लाउज उनके साड़ी लुक को परफेक्ट बना रहा था.

सिंपल बॉर्डर साड़ी
मैरून कलर की सिंपल बॉर्डर वाली साड़ी में एक्ट्रेस मालविका मोहनन का लुक आपको भी जरूर पसंद आएगा. इस तरह की टिश्यू साड़ियां इन दिनों खूब ट्रेंड हैं. आप भी इन्हें अपना बना सकती हैं.

कॉटन सिल्क साड़ी
गर्मियों के मौसम में अगर आप स्टाइलिश दिखना चाहती हैं और अपने कंफर्ट के साथ भी कोई समझौता नहीं करना चाहतीं तो इस तरह की कॉटन सिल्क साड़ी पहन सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः अपनी नन्ही परी को दें लेटेस्ट डिजाइन के इयररिंग, आज देखें असली सोने से बनी खूबसूरत किड्स जूलरी