Latest Jamdani Saree Design: आज कल जामदानी साड़ियों का ट्रेंड चल रहा है. ऐसे में आज आपके लिए उन्हीं का लेटेस्ट कलेक्शन लेकर आए हैं.
24 March, 2025
Latest Jamdani Saree Design: जामदानी साड़ियां बहुत ही क्लासी लगती हैं. बारीक कढ़ाई का काम जामदानी साड़ियों की पहचान है. इनपर बुनाई का अनोखा पैटर्न होता है जो हथकरघे की मदद से बनाया जाता है. हालांकि, जामदानी साड़ियां मशीन की मदद से भी तैयार की जाती हैं. आप इन साड़ियों को खुद पहनने के साथ-साथ गिफ्टिंग के लिए भी यूज कर सकती हैं. आपको इन्हें चुनने में कोई प्रोब्लम ना हो, इसलिए जामदानी साड़ियों का लेटेस्ट कलेक्शन लेकर आए हैं.

कलरफुल जामदानी
कलरफुल जामदानी साड़ी बहुत ही खूबसूरत लग रही है. आप भी ऐसा रॉयल लुक पाने के लिए पर्ल जूलरी और डायमंड रिंग पहन सकती हैं. मिनिमल मेकअप आपके जामदानी साड़ी लुक को और अट्रैक्टिव बना देगा.

ब्यूटीफुल ग्रीन
पेस्टल कलर की जामदानी साड़ी एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी की खूबसूरती में और निखार ला रही है. स्लीक हेयर और पर्ल जूलरी एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगाने का काम कर रही है.

कलरफुल टोन
पुष्पा की श्रीवल्ली भी जामदानी साड़ी को अपना बनाने से खुद को रोक नहीं पाईं. पिंक टोन वाली इस कलरफुल जामदानी साड़ी में रश्मिका मंदाना का फ्रेश लुक आपको भी इंस्पायर करेगा.
यह भी पढ़ेंः पैंट का पुराना डिजाइन सूट को दे रहा है बोरिंग लुक? झटपट बनवा लें प्लाजो और सलवार के ये नए पैटर्न

मलमल जामदानी
मलमल के कपड़े से बनी ये खूबसूरत ऑफ व्हाइट जामदानी साड़ी आपको भी जरूर पसंद आएगी. आप भी कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ जब ऐसी साड़ी पहनेंगी तो बहुत ही प्यारी लगेंगी.

व्हाइट साड़ी
व्हाइट कलर की जामदानी साड़ी पहनकर आलिया भट्ट ने अपनी फिल्म गंगूबाई काठियावाडी का प्रमोशन किया था. आप भी ऐसी साड़ी के साथ स्टेटमेंट इयररिंग्स पहनकर आलिया जैसा लुक क्रिएट कर सकती हैं.

स्टनिंग येलो
येलो कलर की खूबसूरत जामदानी साड़ी में दिया मिर्जा गजब लग रही हैं. उनका एलिगेंट लुक आपका भी दिल चुरा लेगा. लाइट मेकअप और सॉफ्ट वेवी हेयर के साथ दिया ने अपना लुक सिंपल रखा.
यह भी पढ़ेंःईद के जश्न के लिए परफेक्ट रहेंगे Aditi Rao Hydari जैसे सूट, पहनकर लगेंगी ‘बिब्बोजान’ से भी ज्यादा हसीन