Kurta Set Design for Summer: आज आपके लिए एक दम लेटेस्ट डिजाइन के कॉटन सूट्स का कलेक्शन लेकर आए हैं. इन्हें पहनकर आप गर्मियों में भी कमाल की लगेंगी.
08 April, 2025
Kurta Set Design for Summer: रोज ऑफिस जाना हो या फिर कॉलेज, गर्मियों में स्टाइलिश दिखने के लिए लड़कियां क्या-क्या नहीं करतीं. कभी-कभी स्टाइल के चक्कर में उन्हें अपने कंफर्ट से भी समझौता करना पड़ता है. हालांकि, अब इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि नए स्टाइल के कॉटन सूट मार्केट में आ चुके हैं. इन्हें पहनकर आप गर्मी की तपती धूप में भी कमाल की लगने वाली हैं. इसके लिए आप सूट खरीदने या फिर सिलवाने से पहले आप एक नजर इन नए और फैंसी सूट पर भी डाल लें.

चूड़ीदार सूट
गर्मियों के मौसम अगर आप भी हल्का-फुल्का फंक्शन अटेंट करने वाली हैं तो हैवी की बजाय इस तरह का लाइटवेट चूड़ीदार सूट भी पहन सकती हैं.

एलिगेंट लुक
इस वेडिंग सीजन आपको शादियों के फंक्शन के लिए गर्मी की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. एलिगेंट लुक के लिए आप एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश के इस व्हाइट शरारा सूट लुक से आइडिया ले सकती हैं.

गुलाबी शरारा
दिनभर कंफर्टेबल रहने के लिए आपको अपने स्टाइल से समझौता करने की जरूरत नहीं है. इस तरह के कॉटन शरारा सूट डे फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट हैं.

प्लाजो पैंट सेट
अगर आप ऑफिस गोइंग गर्ल हैं तो इस तरह का प्लाजो पैंट सेट परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है. ये लाइट कॉटन सूट आपको ऑफिस में पूरा दिन कंफर्टेबल रखेंगे.
यह भी पढ़ेंः नई-नई मम्मियों पर खूब जचेंगी Rubina Dilaik जैसी साड़ियां, लगेंगी सबसे खूबसूरत मां

चिकनकारी कुर्ती
चिकनकारी कुर्ती सेट गर्मियों के लिए लड़कियों की पहली च्वॉइस बन चुके हैं. यहां एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश भी पेस्टल कलर के चिकनकारी कुर्ती सेट में गर्मियों का मजा लेती दिख रही हैं.

कॉटन अनारकली सूट
अनारकली सूट भी एवरग्रीन होते हैं. कोई खास फंक्शन हो या फिर त्योहार, लड़कियां अनारकली सूट ही पहनना पसंद करती हैं. ऐसे में गर्मियों के मौसम में आप कॉटन अनारकली पहनकर लोगों का दिल जीत सकती हैं.

स्ट्राइप कुर्ता सेट
ऑफिस वियर के लिए आप कीर्ति सुरेश की तरह एक स्ट्राइप कुर्ता सेट भी अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं. इसे पहनकर आप भी गर्मियों का मौसम एंजॉय करें.
यह भी पढ़ेंः नई-नई मम्मियों पर खूब जचेंगी Rubina Dilaik जैसी साड़ियां, लगेंगी सबसे खूबसूरत मां