Food news: आज हम आपके लिए बनाना खीर बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. अगर आप मीठे की किसी अलग डिश की तलाश कर रहे हैं तो केले की खीर एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. आइए जानते हैं केले की खीर बनाने की आसान रेसिपी.
18 April, 2024
How to make Banana Kheer: केला एक ऐसा फल है जो आपके पूरे साल आसानी से मिल जाता है. इसके सेवन से इंस्टेंट एनर्जी का एहसास होता है. आमतौर पर केले की स्मूदी और शेक खूब पसंद किए जाते हैं. लेकिन क्या कभी आपने केले की खीर का स्वाद चखा है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए बनाना खीर बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. अगर आप मीठे की किसी अलग डिश की तलाश कर रहे हैं तो केले की खीर एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. ये डिश टेस्टी होने के साथ-साथ शुगरफ्री भी होती है. चलिए जानते हैं बनाना खीर कैसे बनाएं.
बनाना खीर बनाने के लिए सामग्री-
दूध 2 कप
केला 1 कप मसला हुआ
गार्निश के लिए केला कटा हुआ
इलायची पाउडर 1/2 चम्मच
केसर के 2 धागे
गुड़ पाउडर स्वादानुसार
मेवे आधा कप मोटे कटे हुए (अपनी पसंद के अनुसार)
ऐसे बनाएं बनाना खीर
- सबसे पहले एक पैन में दूध डालें और मीडियम आंच पर पकने के लिए रख दें.
- जब दूध पककर गाढ़ा हो जाए तो इसमें इलाइची पाउडर, केसर और बारीक कटे सूखे मेवे डालें.
- अब इसको केसर के कलर छोड़ने तक धीमी आंच पर पकाएं और गैस बंद कर दें.
- इसके बाद एक बाउल में मैश किया हुआ केला लेकर उसमें दूध डालें.
- अब इसमें स्वादानुसार गुड़ का पाउडर डालें.
- बस तैयार है आपकी टेस्टी बनाना खीर.
- अब इसको कटे हुए केले से गार्निश करके सर्व करें.
यह भी पढ़ें: Summer Special: आम के हलवे के साथ लें गर्मियों का भरपूर मजा