अगर आप दिल्ली-एनसीआर के निवासी हैं और होली सेलिब्रेशन के लिए बेस्ट प्लेस सर्च कर रहे हैं तो आज हम आपको दिल्ली की 4 ऐसी जगहें बताएंगें, जहां होली का जश्न मनाकर ये दिन हमेशा मेमोरेबल बना रहेगा.
22 March 2024
Delhi famous holi places: होली भारत के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. इस साल देशभर में 25 मार्च को धूमधाम से होली मनाई जाएगी. अगर आप दिल्ली-एनसीआर के निवासी हैं और होली सेलिब्रेशन के लिए बेस्ट प्लेस सर्च कर रहे हैं तो आज हम आपको दिल्ली की 4 ऐसी जगहें बताएंगें, जहां होली का जश्न मनाकर ये दिन हमेशा मेमोरेबल बना रहेगा. इन जगहों पर आप फैमिली, फ्रेंड्स और पार्टनर के साथ जा सकते हैं. चलिए जानते हैं दिल्ली में होली सेलिब्रेशन के लिए 4 जगहें.
यमुना घाट
अगर आप दिल्ली या इसके आस-पास के एरिया में रहते हैं तो यमुना घाट पर होली सेलिब्रेट कर सकते हैं. यहां पर हर साल बड़ी संख्या में लोग होली एंजॉय करने आते हैं. यहां नाच-गाने और खाने-पीने के बेहतरीन इंतजाम होते हैं.
हौज खास विलेज
हौज खास विलेज भी दिल्ली अमेजिंग पार्टी और नाइटलाइफ के शानदार जगह मानी जाती है. होली सेलिब्रेशन के लिए ये जगह एक दम बढ़िया ऑप्शन है. यहां आपको होली पार्टी का सेलिब्रेशन अलग-अलग कैफे में खूब देखने को मिलेगा.
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम
अगर आप इस होली सेलिब्रेशन के लिए कहीं घूमने नहीं जा पा रहे हैं तो दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में भी होली का जश्न मना सकते हैं. यहां डीजे के साथ-साथ टेस्टी डिशेज का बहुत अच्छा इंतजाम होता है.
दिल्ली हाट आईएनए
अगर आप होली का जश्न ट्रेडिशनल तरीके से मनाना चाहते हैं तो दिल्ली हाट आईएनए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. यहां आपको नाच-गाने, म्यूजिक, हैंडमेड चीजें और टेस्टी फूड के साथ-साथ होली की धूम देखने को मिलेगी. यहां स्पेशल एक्टिविटीज का बी इंतजाम होता है.
यह भी पढ़ें: दुनिया की इन 4 खतरनाक जगहों पर जाकर, गंवानी पड़ सकती है जान