Light Weight Saree For Summer: नोरा फतेही अक्सर अपने नए -नए लुक्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैैं. उनका स्टाइल और बोल्ड लुक हर किसी को पसंद आता है. एक्ट्रेस की ऐसी कई साड़ियां हैं जिन्हें आप गर्मी में पहन सकते हैं.
Light Weight Saree For Summer: गर्मियों में साड़ी पहनकर अट्रैक्टिव दिखना हर महिला का सपना होता है. ऐसे में महिलाएं साड़ी का चयन करने में काफी कंफ्यूज रहतीं हैं, क्योंकि इस समय फैब्रिक और डिजाइन का खास ख्याल रखना जरूरी होता है. तो चलिए आज खूबसूरत एक्ट्रेस नोरा फतेही की वो लाइटवेट साड़ियां लाएं हैं जिससे आप गर्मी में भी आराम से साड़ी पहन सकती हैं. आजकल वैसे ही एक्ट्रेस के साड़ी में मॉडर्न अवतार को खूब पसंद भी किया जा रहे है.

फ्लोरल प्रिंट साड़ी
हाल ही में खूबसूरत एक्ट्रेस और बेहतरीन डांसर नोरा ने कुछ फोटोज को शेयर किया था. इनमें एक्ट्रेस की इस लाइटवेट साड़ी ने सबका ध्यान खींचा था जिसे आप भी गर्मियों में पहन सकती हैं.

शिफॉन साड़ी
बॉलीवुड डांस क्वीन शिफॉन साड़ी में भी कमाल की नजर आ रही हैं. आप भी गर्मी में नोरा की जैसी ये साड़ी पहन सकती हैं. गर्मियों में वैसे ही लाइट कलर पहनने की सलाह दी जाती है और उसके लिए एक्ट्रेस की ये साड़ी एक परफेक्ट है.

जॉर्जेट साड़ी
महिलाएं गर्मी के दिनों में नोरा फतेही की ये बेबी पिंक जॉर्जेट की साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं. जॉर्जेट एक सिंथेटिक कपड़ा है, जो हल्का और पतला होता है. इसमें आपको गर्मी भी कम लगती है.

प्लेन साटन साड़ी
गर्मियों में प्लेन साड़ी के साथ प्रिंटेड ब्लाउज का चलन काफी समय से है क्योंकि यह मैच काफी अट्रैक्टिव लगता है. वहीं नोरा ने भी अपनी नियोन ग्रीन कलर की प्लेन साड़ी के साथ फ्लोरल थ्रेड वर्क वाला ब्लाउज पहना है. जिससे आप भी इंस्पायर हो सकते हैं.

नेट साड़ी
गर्मियों में नेट वाली साड़ियां ज्यादातर महिलाओं को पसंद आती हैं. वहीं, नोरा की आप इस साड़ी को भी कॉपी कर सकते हैं. हैवी वर्क ब्लाउज, लाइट मेकअप के साथ एक्ट्रेस इस लुक में काफी सुंदर लग रही हैं.

रफल साड़ी
नोरा फतेही की ये लाइटवेट रफल साड़ी बेहद प्यारी और गर्मियों के लिए बेस्ट है. ये ईजी टू कैरी साड़ी है जिसमें आप भी नोरा की तरह दिख सकती हैं.
यह भी पढ़ें: नवरात्रि के व्रत में वजन घटाने के लिए खाएं ये 5 चीजें, नौ दिनोंं में शरीर से गायब हा जाएगी एक्सट्रा चर्बी