Mira Kapoor Ethnic Outfits for Brides: आज आपके लिए शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर का स्टनिंग एथनिक कलेक्शन लेकर आए हैं जो न्यू ब्राइड्स के लिए बेस्ट है.
18 April, 2025
Mira Kapoor Ethnic Outfits for Brides: बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर काफी खूबसूरत और स्टाइलिश हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 4.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. भले ही वो अब तक फिल्मों में नजर नहीं आई हैं लेकिन अपने स्टाइल से कई बार फैंस का दिल जीत चुकी हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए मीरा कपूर का एथनिक कलेक्शन लेकर आए हैं जो न्यू ब्राइड्स के लिए बिल्कुल परफेक्ट है.

ऑफ व्हाइट साड़ी
ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी को मीर कपूर ने स्लीवलेस ब्लाज के साथ पेयर किया. कोल्ड शोल्डर पर्ल लटकन उनके ब्लाउज को और स्टाइलिश बना रहे थे. ब्लाउज से मैच करता हुआ चोकर हार मीरा की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है.

पेस्टल साड़ी
पेस्टल पिंक कलर की खूबसूरत साड़ी में मीरा कपूर बहुत ही प्यारी लग रही हैं. उन्होंने अपनी डिजाइनर साड़ी को प्लंजिंग नेकलाइन वाले मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया.

सीक्वेंस साड़ी
नाइट पार्टीज या फिर संगीत फंक्शन के लिए सीक्वेंस साड़ी सबसे ज्यादा डिमांड में रहती हैं. आप भी इस वेडिंग सीजन मीरा कपूर जैसा लुक क्रिएट कर सकती हैं.

पिंक साड़ी
मीरा कपूर जैसी लाइट पिंक कलर की ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी किसी भी त्योहार या फंक्शन के लिए परफेक्ट च्वाइस हो सकती हैं. बाकी स्टाइलिंग के लिए आप मीरा के लुक से आइडिया ले सकती हैं.
यह भी पढ़ेंःसूट खरीदने से पहले झटपट देख लें ये डिजाइन, पहनकर लगेंगी बॉलीवुड हसीनाओं जैसी स्टनिंग

लहंगा लुक
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में मीरा कपूर खूबसूरत पेस्टल कलर का लहंगा पहनकर गई थीं. बालों में सफेद फूल, स्टेटमेंट इयररिंग और न्यूड मेकअप उनके लुक को परफेक्ट टच दे रहे थे.

ब्लैक लहंगा
ब्लैक कलर का एमरॉयड्री लहंगा किसी खास दोस्त या फिर घर की शादी के लिए परफेक्ट है. आप भी अपने लुक को क्लासी रखने के लिए मीरा कपूर से स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं.

आइवरी शरारा
आइवरी कलर भी काफी वक्त से ट्रेंड में है. यहां मीरा कपूर ने भी हैवी वर्क वाला आइवरी कलर का शरारा पहना, जिसके कुर्ते में हॉल्टर नेक था. स्टेटमेंट जूलरी के साथ उन्होंने अपना लुक कम्पलीट किया.

येलो लहंगा
बैकलेस चोली के साथ मीरा कपूर ने अपने येलो साटन लहंगे को बड़ी खूबसूरती से कैरी किया. परफेक्ट न्यूड मेकअप और हेयर उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे.
यह भी पढ़ेंःमार्केट में आ गए सिगरेट पैंट सूट! अब सिंपल का फैशन हुआ पुराना, जल्दी ले आएं नए स्टाइलिश कुर्ता सेट