Easy Homemade Ice Cream: आज हम आपके लिए कॉफी फ्लेवर आइसक्रीम बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. इसको आप मदर्स के खास अवसर पर बनाकर मां को सरप्राइज दे सकते हैं. कॉफी आइसक्रीम को बनाना भी काफी आसान काम है.
11 May, 2024
How to make coffee ice cream: अगर आप कॉफी लवर हैं तो आजतक आपने हॉट कॉफी और कोल्ड कॉफी तो खूब पी होगी. लेकिन क्या कभी आपने कॉफी की आइसक्रीम का स्वाद चखा है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए कॉफी फ्लेवर आइसक्रीम बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. इसको आप मदर्स के खास अवसर पर बनाकर मां को सरप्राइज दे सकते हैं. कॉफी आइसक्रीम को बनाना भी काफी आसान काम है. चलिए जानते हैं कॉफी की आइसक्रीम कैसे बनाएं.
कॉफी आइसक्रीम बनाने के लिए सामग्री-
कॉफी पाउडर 1 चम्मच
2 कप दूध
वनीला एसेंस 2 चम्मच
फुल क्रीम आधा कप
चीनी 1 कप
ड्राई फ्रूट्स आधा कप
ऐसे बनाएं कॉफी आइसक्रीम
- सबसे पहले 1 चम्मच कॉफी को लेकर अच्छी तरह से फेंट दें.
- अब इसमें फुल क्रीम वनीला एसेंस, चीनी और बाकी की सारी चीजें डालें.
- फिर इन सारी सबको अच्छी तरह से ब्लेंड करके गाढ़ा पेस्ट बना लें.
- अब तैयार पेस्ट को एक आइसक्रीम बाउल में डालें.
- फिर इसको करीब 10 मिनट के लिए फ्रिज में जमने के लिए रख दें.
- बस तैयार है आपकी कॉफी फ्लेवर आइसक्रीम.
- अब इसको कॉफी पाउडर से गार्निश करके मां को सर्व करें.
यह भी पढें: Mothers Day 2024: मां का मुंह मीठा कराएं लजीज लौकी की रबड़ी के साथ, नोट कर लें रेसिपी