Nath Designs For Bride To Be: आज हम आपके लिए नथ के कुछ लेटेस्ट और यूनिक डिजाइन्स लेकर आए हैं, जिन्हें पहनकर आपकी खूबसूरती दोगुनी हो जाएगी.
Nath Designs For Bride To Be: शादी की बात हो और सोने का जिक्र भी न हो तो शादी अधूरी रह जाती है. लड़कियां अपनी शादी में खूब सारी गोल्ड ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं. उन्हीं में से एक है नथ. नथ दुल्हन की खूबसूरती में चार-चांद लगाने का काम करती है. ऐसे में आज हम आपके लिए नथ के कुछ लेटेस्ट और यूनिक डिजाइन्स लेकर आए हैं, जिन्हें पहनकर आपकी खूबसूरती दोगुनी हो जाएगी.
हैवी नथ
हैवी नथ डिजाइन इस समय काफी ट्रेंड में है. ये दिखने में काफी हैवी होते हैं और इसमें काफी बारीक काम किया होता है. नथ की इस डिजाइन की सबसे खास बात यह है कि इस डिजाइन को वो लोग भी पहन सकते हैं जिन्होंने नाक नहीं छिदवाई या फिर नाक का छेद छोटा होता है.
घुंघरू नथ
घुंघरू नथ लड़कियों को बेहद पसंद आते हैं. ये दिखने में काफी सिंपल लगते हैं. पहाड़ी नथ की यही पहचान है कि वह बड़े और बारीक होने के साथ ही खूब सारे बारीक घुंघरू से बने हुए होते हैं.
मोर नथ
नथ में मोर डिजाइन सालों पुराना है. मोर डिजाइन कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता. ऐसी नथों में सुनार कई अलग-अलग तरह से मोर बनाकर डिजाइन को पूरा करते हैं.
लटकन नथ
नथ डिजाइन में मोर तो काफी लोग बनवाना पसंद करते हैं, लेकिन इसमें मोर के साथ खूबसूरत फूल भी बना दिया जाए तो नथ की खूबसूरती कई गुना तक बढ़ जाती है. इस डिजाइन के ऊपर लगी लटकन और डिजाइन नथ की खूबसूरती को बढ़ा देती है.
बड़ी रिंग
अगर आप सिंपल और एलिगेंट नथ अपनी शादी में पहनना चाहती हैं तो इस तरह की बड़ी सी रिंग वाली नथ पहन सकती हैं.
डबल लेयर नथ
अगर आप छोटे नथ को कैरी करना चाहती हैं तो डबल लेयर नथ का चुनाव कर सकती हैं. अगर आपका चेहरा ओवल है तो इस तरह की नथ आप पर काफी अच्छी लगेगी.
स्टोन वर्क नथ
अगर आप कुछ हटकर ट्राई करना चाहती हैं तो स्टोन वाली नथ चुन सकती हैं. ऐसी नथ बेहद क्लासी लुक देती है.
यह भी पढ़ें: Chooda Designs: ब्राइडल लुक में चार चांद लगाएंगे ये चूड़ा डिजाइन