Nitanshi Goel Saree Look : लापता लेडीज फेम नितांशी गोयल अपने अदाकारी से लोगों के मन में जगह बनाई है. यहीं नहीं उनके लुक्स भी बेहद क्लासी होते हैं. वेस्टर्न के साथ-साथ वह साड़ी में भी बला की खूबसूरत लगती हैं.
Nitanshi Goel Saree Look : लापता लेडीज फेम नितांशी गोयल रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में बनीं हुई हैं. इस फिल्म में उन्होंने फूल कुमारी का किरदार निभाया था. नितांशी सिर्फ 17 साल की थीं, जब उन्होंने इस रोल को प्ले किया था. बता दें एक्ट्रेस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इस बीच वो कई सारी तस्वीरें भी शेयर करती हैं जो उनके फैन्स को खूब पसंद आती है. ऐसे में आज हम उनके साड़ी लुक्स लेकर आए हैं जो Teen गर्ल्स के लिए बिल्कुल परफेक्ट है.
बनारसी साड़ी

नितांशी गोयल इस रेड कलर की बनारसी साड़ी में बेहद प्यारी लग रही हैं. इस साड़ी का खूबसूरत बॉर्डर देखने लायक है. अपने इस लुक को उन्होंने सिंपल ब्लाउज के साथ कैरी किया है. वहीं, अपने लुक को और ज्यादा आकर्षित बनाने के लिए एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ सिर्फ एक चोकर कैरी किया है.
शिफॉन साड़ी

नितांशी ने रॉयल ब्लू कलर की शिफॉन साड़ी पहनी है. इस साड़ी के साथ उन्होंने डीप बैक नेक वाला मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज पहना है. इस पूरे लुक में एक्ट्रेस का हेयरस्टाइल भी बेहद खास लह रहा है. माथे पर सजी काले कलर की छोटी से बिंदी ने उनके पूरे लुक को पूरा किया है.
ऑर्गेंजा साड़ी

लाइट ग्रीन कलर की ऑर्गेंजा साड़ी गर्मियों के लिए एकद परफेक्ट है. डीप वी नेक ब्लाउज के साथ नितांशी का ये साड़ी हर उम्र की महिलाओं पर जचेगी. इस साड़ी में कोई प्रिंट या डिजाइन नहीं है लेकिन दिखने में ये बेहद क्लासी लग रही है. कम उम्र की लड़कियां इस तरह के लुक को ट्राई कर सकती हैं.
नेट वर्क साड़ी

अपनी फिल्म प्रमोशन के लिए जब नितांशी जयपूर गई थीं, तब उन्होंने इसे येलो कलर की फ्लोरल साड़ी कैरी किया था. इस साड़ी का फैब्रिक नेट है. वहीं इस साड़ी के साथ स्लीवलेस स्क्वायर नेक खूब जच रहा. उन्होंने अपने इस लुक को पूरा करने के लिए मिनिमल मेकअप किया है.
यह भी पढ़ें: Skin Care For Womens : स्किन को करना है झुर्रियों से मुक्त, तो ये 3 सुपर फूड हैं वरदान; 50…