Hania Aamir Ethnic Collection: आज आपके लिए पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का खूबसूरत एथनिक कलेक्शन लेकर आए हैं.
05 April, 2025
Hania Aamir Ethnic Collection: पाकिस्तानी एक्टर्स भारत में भी लोगों के फेवरेट हैं. उन्हीं में से एक हैं हानिया आमिर जिनके पाकिस्तानी ड्रामा भारत में भी खूब देखे जाते हैं. सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि अपने स्टनिंग लुक्स के लिए भी हानिया आमिर लाखों लोगों की फेवरेट हैं. अगर आप भी उनके फैन हैं तो आज हम हानिया आमिर के शानदार एथनिक लुक्स लेकर आए हैं. इस वेडिंग सीजन आप भी उनकी तरह स्टाइलिश लग सकती हैं.

पर्ल लुक
ऑफ व्हाइट कलर का खूबसूरत प्लाजो सूट पहनकर हानिया आमिर किसी परी जैसी लग रही हैं. सूट से मैचिंग पर्ल चूड़ियां और इयररिंग एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगाने का काम कर रहे हैं.

पाकिस्तानी सूट
अगर आपको पाकिस्तानी सूट पहनने पसंद हैं तो हानिया आमिर का ये लुक देखिए. पाउडर ब्लू टोन वाले इस सूट को हानिया ने स्लीक हेयर बन और पर्ल ड्राप इयररिंग के साथ स्टाइल किया.

टिश्यू साड़ी
बड़े हैवी बॉर्डर वाली टिश्यू साड़ी हानिया आमिर पर काफी अच्छी लग रही है. इस वेडिंग सीजन आप भी इस तरह की साड़ी पहनकर किसी भी फंक्शन की शान बन सकती हैं.

सिल्क साड़ी
कॉटन सिल्क साड़ियां सालों से लड़कियों की पसंदीदा बनी हुई हैं. भारत में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी ये खूब पहनी जाती हैं. यहां हानिया आमिर ने भी एक शादी के लिए कॉटन सिल्क साड़ी को चुना.
यह भी पढ़ेंःजब पहनेंगी ये स्टाइलिश और ट्रेंडी Cotton Kurti, जल-भुनकर कर रह जांएगी ऑफिस की सहेली

लॉन्ग सूट विद जैकेट
नॉर्मल सूट पहन पहनकर बोर हो चुकी हैं तो हानिया आमिर का ये लॉन्ग सूट देखिए, जिसे उन्होंने मैचिंग एमरॉयड्रीड जैकेट के साथ पहना था. आप बिना जैकेट के भी सूट

सॉटन सूट
आसमानी नीले रंग का स्ट्रेट फिट लॉन्ग सूट सेट बहुत ही प्यारा लग रहा है. इस फुल स्लीव सूट को उन्होंने मैचिंग शिफॉन दुपट्टे के साथ पेयर किया. एक्ट्रेस का स्लीक लुक आपको भी जरूर पसंद आएगा.
यह भी पढ़ेंः ब्लाउज सिलवाने से पहले देख लें बाजू के ये फैंसी डिजाइन, साड़ी में मिलेगा गजब का स्टाइलिश