Ayeza Khan Suit for Eid: जब आप ईद पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयजा खान की तरह खूबसूरत सूट पहनेंगी तो चांद जैसी चमकेंगी. देखें एक्ट्रेस का शानदार सूट कलेक्शन.
25 March, 2025
Ayeza Khan Suit for Eid: आजया खान पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक है. उनकी खूबसूरत और स्टाइल के भारत में भी कम दीवाने नहीं हैं. वेस्टर्न हो या फिर एथनिक वियर हर तरह के आउटफिट में आजया खूबसूरत ही लगती हैं. खासतौर से फैन्स उनका सूट लुक काफी पसंद करते हैं. यही वजह है कि आज आपके लिए उन्हीं का शानदार सूट कलेक्शन लेकर आए हैं. वैसे भी ईद आ रही है, आप भी त्योहार के मौके पर उनकी तरह तैयार होकर सबकी वाहवाही लूटें.

वाइन कलर सूट
वाइन कलर के लॉन्ग स्ट्रेट सूट में आयजा खान बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं जिसे उन्होंने मैचिंग ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ कैरी किया4 था. वेवी हेयर एक्ट्रेस के लुक को परफेक्ट टच दे रहे थे. ईद पर आप आयजा की तरह रेडी हो सकती हैं.

ब्लैक ब्यूटी
गोरे रंग पर काला रंग और खिलता है. आयजा खान भी इस ब्लैक सूट में बला की खूबसूरत लग रही हैं. आप भी इस तरह का एमरायडरी सूट ईद पर पहनकर सबकी तारीफ बटोर सकती हैं.

पाकिस्तानी सूट
पाकिस्तानी सूट आपको आसानी से भारत में भी मिल जाएंगे. वैसे भी इंडिया में पाकिस्तानी सूट्स की भारी डिमांड रहती है. यहां पाकिस्तानी सूट में आयजा खान के लुक से भी आप आइडिया ले सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः लापता लेडीज की ‘जया’ ने अपने साड़ी लुक से जीता फैन्स का दिल, इस वेडिंग सीजन आप भी ऐसी साड़ियां पहनकर इतराएं खूब

लाल सूट
रेड कलर के सूट के साथ हरी कांच की चूड़ियों का कॉम्बिनेशन कमाल लग रहा है. आयजा खान का सूट ईद के जश्न के लिए परफेक्ट ऑप्शन है. एक्ट्रेस की तरह आप भी लाइट मेकअप और जूलरी के साथ अपना लुक पूरा करें.

चिकनकारी सूट
स्ट्रेट फिट वाले चिकनकारी सूट में आयजा खान बिल्कुल पार्टी रेडी लग रही हैं. बेज कलर का ये सूट उनपर काफी खिल रहा है. ईद के दिन आप भी इस तरह का सूट पहन सकती हैं.

शाइनी लैवेंडर
ईद की पार्टी में कुछ ज्यादा ही चमकना है तो आयजा खान का एकदम लेटेस्ट लुक देखें. उन्होंने लैवेंडर कलर के आउटफिट में गजब के पोज दिए. स्लिंग हैंडबेग उनके लुक को और हाइलाइट कर रहा है. साथ ही ग्लोसी मेकअप आयजा के लुक में चार चांद लगा रहा है.
यह भी पढ़ेंः लापता लेडीज की ‘जया’ ने अपने साड़ी लुक से जीता फैन्स का दिल, इस वेडिंग सीजन आप भी ऐसी साड़ियां पहनकर इतराएं खूब