Best Bottom Wear with Kurti: आज आपके लिए बॉटन वियर के लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं. इन्हें आप अपने सूट या कुर्ती के साथ पहनेंगी तो खूब स्टालिश दिखेंगी.
24 April, 2025
Best Bottom Wear with Kurti: कुर्ती के साथ परफेक्ट और स्टाइल बॉटम वियर मिल जाए तो आपका लुक और निखर सकता है. ऐसे में अगर आप भी नया सूट खरीदने या सिलवाने की प्लानिंग कर रही हैं तो पहले एक नजर लेटेस्ट बॉटम वियर पर डाल लें. आज आपके लिए शरारा, प्लाजो और सलवार के नए डिजाइन लेकर आए हैं. आप जब इन्हें अपनी कुर्ती के साथ पहनेंगी तो और खूबसूरत लगेंगी.

शरारा
नया कुर्ता सेट खरीदने या सिलवाने से पहले एक नजर सोम्या टंडन के सूट लुक पर डाल लें. उन्होंने अपने कुर्ते से मैच करता हुए शरारा पहना और सूट को गुलाबी दुपट्टे के साथ पेयर किया.

फर्शी सलवार
फर्शी सलवार सूट पाकिस्तान में काफी ट्रेंड कर रहे हैं. अगर आप भी पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस की तरह ट्रेंड फॉलो करना चाहती हैं तो अपने सूट कलेक्शन में एक फर्शी सलवार सेट भी शामिल कर लें.

घोती
शॉर्ट कुर्ती के साथ आप इस तरह की धोती भी पहन सकती हैं. आपको ऐसी धोती आसानी से रेडीमे़ड भी मिल जाएगी.
यह भी पढ़ेंः मत सहो टेलर और बुटीक वालों के नखरे, खरीद लें ये रेडीमेड ब्लाउज; साड़ी लुक में लग जाएंगे चार चांद

बैलबॉटम
कुर्ती के साथ जब आप ऐसे बैलबॉटम पैंट पहनेंगी तो आपका स्टाइल और कूल लगेगा. आप इन्हें शॉर्ट कुर्ते के साथ पेयर करेंगी तो ज्यादा बेहतर होगा.

पैंसिल पैंट
कुर्ती के साथ इस तरह की पैंसिल पैंट भी काफी अच्छी लगती हैं. आप पैंसिल पैंट के साथ पूरा सूट भी खरीद सकती हैं या स्टिच भी करवा सकती हैं.

क्रिस क्रॉस डिजाइन
प्लाजो में इस तरह का क्रिस क्रॉस डिजाइन भी बनवा सकती हैं. अपने टेलर को ये तस्वीर दिखाएं और नए डिजाइन का बॉटल तैयार करवा लें.

बैलून सलवार
काफी वक्त से कुर्ते के साथ बैलून सलवार का ट्रेंड चल रहा है. अगर आप अब तक इस ट्रेंड में शामिल नहीं हुई हैं तो इस तरह की बैलून सलवार को अपने कुर्ते के साथ ट्राई करके देखें.
यह भी पढ़ेंः गर्मी के मौसम में आपको कूल रखेंगे ये कॉटन कुर्ता सेट, देखें लेटेस्ट और एकदम ट्रेंडी डिजाइन