Priyanka Chopra Saree Designs: आज आपके लिए बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के साड़ी लुक लेकर आए हैं. आप भी पीसी से स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं.
07 April, 2025
Priyanka Chopra Saree Designs: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भले ही भारत में कम रहती हैं लेकिन वो रहेंगी तो भारतीय ही. ऐसे में वो अक्सर एथनिक वियर में नजर आती हैं. फैन्स भी पीसी के साड़ी लुक्स को काफी पसंद करते हैं. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो आज आपके लिए प्रियंका चोपड़ा के साड़ी लुक्स लेकर आए हैं. इन्हें देखकर आप किसी भी फंक्शन के लिए देसी गर्ल से स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं.

स्टनिंग वाइन
वाइन कलर की खूबसूरत ऑर्गेंजा साड़ी में प्रियंका चोपड़ा बहुत हॉट लग रही हैं. पर्ल जूलरी, डार्क लिप्स और परफेक्ट मेकअप के साथ पीसी ने अपने पार्टी लुक को कम्पलीट किया.

कॉन्सेप्ट साड़ी
इन दिनों लगभग हर बड़ी एक्ट्रेस कॉन्सेप्ट साड़ी पहन रही है. ऐसे में प्रियंका चोपड़ा भी कहां पीछे रहने वाली हैं. यहां उन्होंने एक बेज कलर की खूबसूरत कॉन्सेप्ट साड़ी पहनकर कैमरे को पोज दिए.
यह भी पढ़ेंःपाकिस्तान ही नहीं भारत में भी लड़कियों को पसंद आ रहा है Hania Aamir का सूट-साड़ी कलेक्शन

सिल्क साड़ी
सिल्क साड़ियों का फैशन वापस से लौट चुका है. अगर आपको भी सिल्क साड़ियां पसंद हैं तो फिर ट्रेडिशनल कलर्स की जगह ब्लू कलर को ट्राई करें.

पोलका डॉट साड़ी
पोलका डॉट साड़ियां 90s में खूब चलती थीं. अब पोलका डॉट साड़ी और ड्रेसेस का ट्रेंड फिर शुरू हो चुका है. इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने भी रेड और व्हाइट कॉम्बिनेशन वाली पोलका डॉट साड़ी पहनी.

सॉटन साड़ी
सॉटन फैब्रिक काफी हल्का और शाइन करने वाला होता है. इस फैब्रिक से बनी साड़ियां नाइट फंक्शन के लिए बेस्ट रहती हैं. आप भी प्रियंका की तरह प्रिंटेड सॉटन साड़ी पहन सकती हैं.
यह भी पढ़ेंःपार्टी में करना है साइन तो पहने Kajal Aggarwal जैसे साड़ी और ब्लाउज