Easy recipes: आज हम आपके लिए सौंफ का शरबत बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. सौंफ का नेचर ठंडा होता है इसलिए गर्मियों में इसके सेवन से शरीर को तुरंत ठंडक और ताजगी का एहसास होता है. आइए जानते हैं सौंफ का शरबत बनाने की सिंपल रेसिपी.
14 April, 2024
Saunf ka sharbat kese banaye: सौंफ एक ऐसा मसाला है जो हर भारतीय किचन में पाया जाता है. इसका उपयोग आमतौर पर अचार बनाने के लिए किया जाता है. लेकिन अगर आप चाहें तो सौंफ का शरबत भी बना सकते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए सौंफ का शरबत बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. सौंफ का नेचर ठंडा होता है इसलिए गर्मियों में इसके सेवन से शरीर को तुरंत ठंडक और ताजगी का एहसास होता है. इस शरबत को बनाना भी बेहद आसान होता है साथ ही स्वाद में भी अच्छा लगता है. चलिए जानते हैं मिनटों में सौंफ का शरबत कैसे तैयार करें.
शरबत बनाने के लिए सामग्री-
नींबू 2 चम्मच
सौंफ 1/2 कप
पुदीने की पत्तियां 3 से 4
चीनी स्वादानुसार
काला नमक स्वादानुसार
ऐसे बनाएं शरबत
- सबसे पहले सौंफ को धोएं और 2-3 घंटों तक पानी में भिगोकर रखें.
- अब मिक्सर जार में भिगोई हुआ सौंफ और बाकी की सारी चीजें डालकर बारीक पीस लें.
- फिर एक गिलास पानी लें और इसमें सौंफ वाला पेस्ट मिलाएं.
- अब इसमें ऊपर से नींबू का रख डालकर मिलाएं.
- बस तैयार है आपका समर स्पेशल सौंफ का शरबत.
यह भी पढ़ें: Baisakhi 2024: बैसाखी जश्न के लिए बनाएं ठंडी-ठंडी अनार लस्सी, मिलेगी भरपूर एनर्जी