Watermelon Rooh Afza: तरबूज और रूह अफजा दोनों ही ऐसे फूड्स हैं जिनका गर्मियों में सबसे ज्यादा सेवन किया जाता है. आज हम आपके लिए इंस्टेंट तरबूज रूह अफजा बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. तरबूज रूह अफजा टेस्टी होने के साथ-साथ 5 मिनट में बनकर तैयार हो जाता है.
18 April, 2024
Ways to make rooh afza without milk: गर्मी का मौसम आते ही कुछ न कुछ ठंडा खाने-पीने का मन करता है जिसके सेवन से शरीर को तुरंत ताजगी और एनर्जी का एहसास हो. ऐसे में आज हम आपके लिए इंस्टेंट तरबूज रूह अफजा बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. तरबूज और रूह अफजा दोनों ही ऐसे फूड्स हैं जिनका गर्मियों में सबसे ज्यादा सेवन किया जाता है. तरबूज रूह अफजा टेस्टी होने के साथ-साथ 5 मिनट में बनकर तैयार हो जाता है. चलिए जानते हैं तरबूज रूह अफजा कैसे बनाएं.
तरबूज रूह अफजा बनाने के लिए सामग्री-
2 कप तरबूज का गूदा (बिना बीज वाले)
1 चम्मच रूह अफजा
1 चम्मच नींबू रस
1/2 चम्मच काला नमक
1 चम्मच पुदीना पत्ता
1 चम्मच चीनी
1/2 चम्मच चाट मसाला
2 आइस क्यूब
1 कप सोडा वाटर
ऐसे बनाएं तरबूज रूह अफजा
- सबसे पहले तरबूज से गूदा निकालें और ब्लेंडर में अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें.
- अब इसको एक बर्तन में छानकर अलग रख लें.
- इसके बाद इस जूस में काला नमक, नींबू का रस, सोडा और रूह अफजा मिलाएं.
- अब इसमें चीनी और चाट मसाला डालकर अच्छे से मिलाएं.
- बस तैयार है आपका चिल्ड तरबूज रूह अफजा.
- अब इसमें आइसक्यूब और पुदीना पत्ती डालकर ठंडा सर्व करें.
यह भी पढ़ें: Easy Recipes: इंस्टेंट भूख को शांत करती है गाजर स्मूदी, 5 मिनट में ऐसे करें तैयार